प्रदेश के नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना से आज जापान के इण्डियन एसोसियेशन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल ने विधान भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मण्डल में शामिल विभिन्न क्षेत्रोें के विशेषज्ञों ने जापान की आधुनिक तकनीक के माध्यम से उत्तर प्रदेश एवं वाराणसी के विकास के लिए सहयोग देने की पेशकश की।
नगर विकास मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत करते हुए विशेषज्ञों द्वारा प्रदर्शित की गई पेयजल, सौर ऊर्जा, स्मार्ट सिटी तथा कचरा निस्तारण एवं प्रबंधन तकनीक की सराहना की। पे्रजेन्टेशन के दौरान पानी साफ करने के विशेषज्ञ ने बताया कि जापान द्वारा तैयार किए गए एक आर्गेनिक के माध्यम से तालाब, नाले तथा नदी के जल को साफ करके पीने योग्य बनाया जा सकता है। यह उत्पाद इनवायरमेंट फ्रेंडली है और इसमें किसी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है। इस तकनीक के माध्यम से गन्दे पानी को साफ करके पीने योग्य बनाकर पेयजल की समस्या का कुछ हद तक समाधान किया जा सकता है।
जापानी विशेषज्ञों ने नगर विकास मंत्री से जल शुद्धीकरण, सौर ऊर्जा तथा कुड़े-कचरे का निस्तारण एवं प्रबंधन पर डेमो देकर आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किए जाने की आवश्यकता बताई। विशेषज्ञों ने कहा कि भारत और जापान के बहुत पुराने संबंध हैं। जापान उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हर तरह के सहयोग के लिए इच्छुक है। इसी प्रकार सौर ऊर्जा के विशेषज्ञ ने एक बैटरी का प्रदर्शन करते हुए बताया कि इस 600 वाट की पोर्टेबुल बैटरी से फ्रिज, ए0सी0, पंखा तथा बल्ब जलाए जा सकते हैं। इसी प्रकार उन्होंने चार्जेबुल लैम्प का भी डेमो दिया जो एक बार चार्ज करने के बाद 08 घंटे तक रोशनी दे सकता है। जापानी विशेषज्ञों ने कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली तकनीकी, पावर जनरेशन आदि से संबंधित विषयों पर भी डेमो दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में तोशियो याशीमात्सु, अत्सुशी ओमाई, टाकाफुमी इचीकावा, योशीहिरो वोटाओग्वा, डा0 संजीव मेहरोत्रा एवं अन्य शामिल थे। प्रतिनिधियों ने इस मौके पर नगर विकास मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।