-संभावित उम्मीदवार लगा रहे जीत-हार का गुणा-भाग
-बसपा भी शिरकत कर सकती है पंचायत चुनाव में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सन्निकट देख गावो में राजनीतिक सरगर्मिया¡ बढ़ गई है। संभावित उम्मीदवार जीत-हार का गुणा-भाग लगा मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक अभी से देने लगे हैं। गौर तलब हो कि पंचायत चुनाव की सुगबुगाहअ के मद्देनज़र ग्रामीण अंचलों में राजनैतिक सरगर्मिया¡ बए़ने लगी हैं। जहा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम सदस्य के उम्मीदवार जातीय गुणा भाग लगा मतदाताओं के बीच अपनी गहरी पैठ बनाने के प्रयास में हैं। दूसरी ओर चुनाव आयोग भी अपनी गुपचुप तरीके से त्रिसतरीय पंचायत चुनाव के अन्तिम यप देने में लगा है। जो किसी भी समय सरकार की हरी झण्डी मिलते ही चुनाव तिथि की घोषणा कर सकता है। सूत्रोनुसार सत्ता यढ़ बसपा विधान परिशद चुनाव में मिली भारी सफलता से लबरेज ग्राम पंचायत चुनाओं में भी शिरकत करने के प्रयास में है। ग्राम पंचायतों में संगठनात्मक ठा¡चा तैयार कर बूथ कमेटियों का गठन युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे हैं। सदस्यता अभियान एवं आगामी पन्द्रह मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाली विशाल महा रैली बसपा के उच्च महात्वाकांक्षा को दर्शाती है वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी चौकन्ना हो बसपा की गति विधियों पर पैनी नज़र रख अपनी गोटे बिछाने को आतुर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com