गा¡धी-नेहरू परिवार और उ0प्र0 सरकार के बीच चल रहे द्वन्द के कारण अमेठी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अभी तक विद्युत संकट गहराया था अब रोडवेज बसों के संचालन में भी दोहरा माप दण्ड अपनाया जा रहा है। अमेठी डिपों की खटारा बसें लगा दी गई हैं और नई बसें गोण्डा भेज दी गई जिसके कारण बस के संचालन का कार्य पूरी प्रभावित हैजिसके कारण यात्री त्रस्त हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक वी. डी. वर्मा ने बताया कि गोण्डा डिपो की 16 पुरानी छोटी बसें अमेठी संचालन के लिए भेजी गई हैं जो रास्ते में ही खराब हो जाती हैंऔर यात्री परेशान होते हैं। उधर अमेठी वासी सांसद राहुल गा¡धी से समस्याओं की गुहार करते -करते थक गये, किन्तु प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। अपितु समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com