नरेगा कायोü में भारी अनियमितताएं व सरकारी धन के बन्दर बा¡ट का मामला प्रकाश में आया है, जहा¡ बसपा नेता ने मुय विकास अधिकाकारी से जनहित में लिखित शिकायत के माध्यम से पूरे प्रकरण के जा¡च की मा¡ग किया है। सूत्रों अनुसार लभआ तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत राजा उमरी में मत्स्य पालन तालाब आवांटन का पट्टा राम न्ााथ कहार को दिया गया जिसकी खुदाई स्वतन्त्र कराने में लगभग सवा लाख रूपये का खर्च आया। गौर तलब है कि उसीी तालाब को ग्राम प्रधान ने नियमों को ताख पर रख कर माडल तालाब के रूप में प्रस्ताव पारित करा कर नरेगा के तहत अपने चन्द चहेते मजदूरों के द्वारा कार्य प्रारभ कर दिया , जब कि गा¡व में कई ऐसे जॉब कार्ड धारक मजदूर हैं जो काम के अभाव मेंे भुखमरी के कगार पर हैं , परन्तु ग्राम प्रधान विकास मद धन का बन्दर बा¡ट करने के उद्देश्य से अपने विश्वास पात्र लोगों से कायोZ का अंजाम देकर तालाब खुदाई भारी अनियमिततायें बरत रहे हेैं। ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग की शिकायत बसपा नेता राम राज चौरसिया ने मुय विकास अधिकारी से जनहित में लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से पूरे प्रकरण के जा¡च की मा¡ग किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com