एक सप्ताह में सभी सम्बन्धित विभाग पूरी सूचना दें-
जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बाढ एवं उससे बचाव तथा पहले से की जाने वाली तैयारियों की आज शिविर कार्यालय में समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ सम्बन्धी तैयारियों को समय से पूर्व पूराकर लिया जाए। गोमती बांध, कुकरैल बांध, बाधों पर स्थित बैरलो के फाटको की ओवर हालिंग, आइलिंग, ग्रीसिंग एवं सील टेस्टिंग,का कार्य यथासमय पूरा कर दिया जाये साथ ही बैरलो से नदी तक नालो की सफाई का कार्य निर्धारित समय में करा लिया जाए। उन्होने कहा कि जल भराव को रोकने के लिए नालो की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए तथा सम्बन्धित विभाग एक सप्ताह में पूरी सूचना दें। उन्होने समयानुसार बाढ चैकियों के लिए वायरलेस सेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है जिससे वर्षा ऋतु में बाढ सम्बन्धी संदेशो को सुचारू रूप से आदान प्रदान हेतु महत्वपूर्ण स्थलो जैसे गोमती बैराज, हनुमान सेतु, गऊघाट, वजीरगंज आदि स्थानों पर व्यवस्था की जा सके।
अपरजिलाधिकारी ने कहा कि कुकरैल तटबन्ध बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है इस तटबन्ध पर नौ अदद बैरल है। बाढ़ की दृष्टि से पम्पिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकारी ने नगर के नालो की सफाई तथा पशुओ की बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण समय से कराने के निर्देश दिये। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खुरपका,मुहपका एवं गलाघोटू जैसी बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण करा दिया जाये। बाढ़ के दौरान बीमारियों से बचाव हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये।
अपरजिलाधिकारी ने बाढ़ के दौरान पेयजल हेतु आवश्यक टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश जल संस्थान को दिये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पूर्ति विभाग को दिये। नगर क्षेत्र के समस्त नालो की समय से समुचित सफाई नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जाये। विद्युत विभाग द्वारा सभी बैरलो के पम्पों की विद्युत लाइनों एवं ट्रासफारमरों की चेकिंग करा ली जाये तथा महत्वपूर्ण बैरलों पर अतिरिक्त फीडर एवं ट्रांसफामरों की व्यवस्था की जाये।