मण्डलायुक्त श्री अनिल गर्ग की अध्यक्षता में 21 जून 2017 को आयोजित होने वाले अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त ने बताया कि योग दिवस के आयोजन के लिए 2 स्थानों स्मृति उपवन व रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल चिन्हित किये गये हैं इसमें एक स्थल का अन्तिम चयन शासन के निर्देशानुसार किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों से कहा कि स्मृति उपवन व रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल का अलग-अलग पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन तैयार करें जिसमे पार्किंग व्यवस्था, पेयजल,, शौचालय, मेडिकल व्यवस्था एवं आने जाने का रूट चिन्हित कर कार्यग् योजना तैयार करें जिसका प्रजेन्टेशन शासन स्तर में किया जायेगा प्रजेन्टेशन के पश्चात् शासन स्तर पर स्थल का चयन हो सके।
मण्डलायुक्त ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस में लगभग पचास हजार लोग सम्मिलित होगें जिनके प्रशिक्षण हेतु लगभग 1000 से 1200 तक प्रशिक्षक लगेंगे। योग को व्यवस्थित ढंग से करवाने के लिए पंतजली योग पीठ, ब्रहम कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, देव संस्कृत विश्वविद्यालय आर्ट आफ लिविंग तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक अलग-अलग स्थानों पर योग का पूर्व प्रशिक्षण देंगे। उन्होने कहा कि मुख्य स्थल के अलावा शहर के अन्य 2-3 पार्को में भी योग की व्यवस्था की जाये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कार्ययोजना में कौन विभाग क्या व्यवस्था करेगा, आयोजन स्थल पर क्या-क्या जरूरत है किस-किस चीज की कितनी उपलब्ध है और कितनी व्यवस्था करनी है उन्होने कहा कि आने जाने वालों के लिए यातायात की व्यवस्था, किस स्थान से वाहन मिलेंगे, किसके जिम्मेदारी मे स्कूल के बच्चे आयेग उनकी बसों की पार्किंग का स्थान निर्धारित किया जायेगा तथा बच्चों के खान पान की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, उन्होने कहा कि किस कार्य के लिए कितना बजट चाहिए उसका भी एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर लिया जाये।
बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री प्रभु नारायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, अपर आयुक्त प्रशासन श्रीमती सुधा वर्मा, अपर जिलाधिकारी ट्रान्स गोमती श्री अशोक कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री नन्दलाल सिंह आदि उपस्थित थे।