लखनऊ: 8 मई, 2017
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज की काफी टेबल बुक ‘एजुकेशनल इनहेरिटेंस’ का विमोचन किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री कान्ति सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संस्थापक प्रबंधक श्री एस0पी0 सिंह, टाइम्स आफ इण्डिया के उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड प्रमुख श्री धनुषवीर सिंह सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे। यह पुस्तक लखनऊ पब्लिक स्कूल की शैक्षिक यात्रा पर आधारित है।
राज्यपाल ने विमोचन के बाद बोर्ड परीक्षा 2016 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र, उत्कर्ष शर्मा एलपीएस राजाजीपुरम शाखा, अनिरूद्ध प्रताप सिंह एलपीएस आनन्द नगर शाखा तथा अनिमेष भार्गव सहारा स्टेट जानकीपुरम शाखा को 21-21 हजार रूपये, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल द्वारा काफी टेबल बुक रचना में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले टाइम्स आफ इण्डिया ग्रुप के सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री नाईक ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि 1983 में प्रारम्भ हुआ लखनऊ पब्लिक स्कूल समय के साथ छोटे पौधे से वट वृक्ष बन गया है। विद्यालय का मूल्यांकन विद्यार्थियों की उपलब्धियों एवं प्रदर्शन के आधार पर होता है। यह संतोष का विषय है कि यहाँ ऐसे मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया है। अच्छे छात्र निकलेंगे तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि देश का निर्माण शिक्षा पर आधारित है।
राज्यपाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा पूंजी के रूप में होती है जिससे युवाओं का विकास होता है। गलत रास्ते पर चलकर युवा कभी आतंकवाद जैसे षडयंत्र में फंसकर देश के लिये एक सवालिया निशान बनते हैं। देश निर्माण के लिये विद्यार्थी गंभीरता से शिक्षा ग्रहण करें। युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है। पूर्व में हमारे देश में विदेश से लोग शिक्षा ग्रहण करने आते थे। उन्होंने कहा कि देश को फिर से विश्व गुरू बनाने का संकल्प करें। राज्यपाल ने इस अवसर पर सफलता के लिये ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ का मंत्र भी दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। संस्था के प्रबंधक श्री एस0पी0 सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर सुश्री आशा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।