लखनऊ: 8 मई, 2017
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर कैसरबाग स्थित इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के नवीनीकृत सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्था के सभापति एवं विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव श्री श्याम स्वरूप सहित रेडक्रास सोसायटी के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने जीर्णोद्वार कार्य समय से एवं निर्धारित धनराशि में पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
राज्यपाल ने इस अवसर पर 2016-17 में सराहनीय कार्य करने के लिये श्रीमती अमिता श्रीवास्तव तत्कालीन जिलाधिकारी बदायूं, डाॅ0 रवीन्द्र नाथ ए0सी0एम0ओ0 लखीमपुर, सेंट जान एम्बुलेंस के डाॅ0 राजा मोहन एवं श्री रियाज अहमद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित स्लोगन, चित्रकला, कोलार्ज आदि प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि किसी भी संस्था का स्थापना दिवस अपने आप में महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से रेडक्रास की स्थापना हुई थी इसी प्रकार स्वतंत्रता के बाद भाषा के आधार पर देश में राज्यों की पुनर्रचना हुई। 1 मई को महाराष्ट्र एवं गुजरात का स्थापना दिवस मनाया जाता है। लखनऊ आने के बाद ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर कोई सरकारी आयोजन नहीं होता है जबकि मुंबई में रहने वाले उत्तर प्रदेश वासी गत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाते हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजन का सुझाव दिया था किन्तु वह पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनन्दन करते हैं कि उन्होंने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
श्री नाईक ने कहा कि रेडक्रास का कार्यक्रम रक्तदान से प्रारम्भ हुआ है। रक्तदान के प्रति लोगों का भ्रम दूर हुआ है। रक्तदान से कई लोगों की जान बचायी जा सकती है। मृत्यु के बाद नेत्रदान से कई लोगों को दृष्टि मिल सकती है तथा देहदान से दूसरों का अंग प्रत्यारोपण एवं चिकित्सा शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को मानव शरीर की संरचना के बारे में जानकारी मिलती है। समाज में रक्तदान, नेत्रदान तथा देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाकर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी दूसरों के जीवन बचाने वाले कार्यों को प्रोत्साहन दें।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों का कार्य महत्व का है। रेडक्रास के लक्ष्यों को पूरा करें। हर जिला अपने साल भर का कार्यवृत्त प्रस्तुत करें जिससे दूसरों को जानकारी हो तथा उत्तरदायित्व व जवाबदेही की भावना को बल मिले। अच्छा काम करने वाले जिलों की समीक्षा करके सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीवन का सार चलते रहने या सदैव आगे बढ़ते रहने में है और चलते रहना ही जीवन की सफलता है। उन्होंने ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ श्लोक की सराहना भी की।
कार्यक्रम में संस्था के सभापति श्री सुरेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें।