राज्यपाल को पत्र भेजकर न्यायोचित जॉच की मांग की , प्रदेश सरकार पर एकतरफा कारवाई करने का आरोप
लखनऊ - अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बरेली दंगे में उत्तर प्रदेश सरकार पर एकतरफा कारवाई करने का आरोप लगाते हुये प्रदेश की राज्यपाल से दंगे की न्यायोचित्त जॉच करने के साथ-साथ गिरफ्तार किये गये पार्टी के बरेली मण्डल प्रमुख राम किशोर पाठक सहित कई हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा करने की मांग की है।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने प्रदेश सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुये कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत धार्मिक जुलूस की आड़ में दंगे कराये गये और सैकड़ों की संख्या में हिन्दू धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया गया, काफी संख्या में दुकानें व भवन को नुकसान पहुचाया गया। बावजूद इसके हिन्दू महासभा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को साम्प्रदायिक दंगे फेलाये जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तो और अभी काफी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग लापता है।
हिन्दू महासभा नेता श्री तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इस वक्त बरेली में दंगे की शुरूआत हुयी उस दौरान वहां राज्य के काबीना मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद थे और मुस्लिमों के धार्मिक जुलूसों में शामिल लोगों ने इस तरह से जिस तरह के हथियारों के प्रयोग कर हिन्दुओं को निशाना बनाया गया जो कहीं न कहीं सवाल खड़े कर रहे है। ऐसी स्थिति में राज्यपाल को चाहिए कि बरेली दंगे की न्यायोचित्त जॉच के लिये उचित कदम उठाये, ताकि दंगे में सच्चाई खुद व खुद सामने आ जायेगी। हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तिवारी ने दंगे के दौरान हुयी क्षति की पूर्ति के लिये प्रदेश सरकार से तत्काल प्रभाव से मुआवजा देने की मांग करते हुये कहा कि हिन्दू महासभा की राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं अभिनव भारत की प्रमुख हिमानी सावरकर दंगे में प्रभावितों का हालचाल जानने के लिये शीघ्र बरेली जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com