कार में पड़ी फाइलों को देखकर एफ0आई0आर0 दर्ज करके कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश
प्रदेश के मुस्लिम वक़्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री मोसिन रज़ा ने आज इन्दिरा भवन के 8वें तल पर स्थित उ0प्र0शिया वक़्फ बोर्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय बन्द पाया गया। कार्यालय के बाहर एक सादे कागज पर मात्र यह लिखा था कि “22 रजब को कार्यालय बन्द रहेगा”, किसकी आज्ञा से, यह नहीं लिखा था। अपराह्न 03.00 बजे माल एवन्यु स्थित उ0प्र0 सुन्नी वक़्फ बोर्ड के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस कार्यालय की स्थिति दयनीय दशा में मिली। फाइलों के रख-रखाव का सिस्टम बहुत खराब मिला। कई हजार फाइलें कूड़े के ढ़ेर की तरह जगह-जगह जर्जर हालत में पड़ी हुई थी। आश्चर्यजनक तथ्य यह देखा गया कि कार्यालय कैम्पस के कोने में एक पुरानी कार खराब स्थिति में खड़ी थी पता चला कि यह कार सर्वे वक़्फ आयुक्त कार्यालय की कन्डम एम्बेसडर कार है। कार का दरवाजा व डिक्की खोलकर देखा गया तो उसमें ढे़र सारी फाइलें, कुछ अधजली, कुछ अर्धफटी मिली। ऐसा लगता है कि बोर्ड के बारे में रिकार्ड गायब किये जाने की जो सूचनायें जनता व जनप्रतिनिधियों से मिलती रहीं वे शत-प्रतिशत सही हंै और जिनकी पुष्टि होती है। कार में छिपाई गयी फाइलों से इस सन्देह की पुष्टि होती है कि बोर्ड में घोटाले किये गये हैं। कार में पड़ी फाइलों को सी0ओ0 हजरतगंज को मौके पर बुलाकर कस्टडी में लेने व एफ0आई0आर0 दर्ज कराने तथा आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री रज़ा ने कर्मचारियों के वेतन दिलाये जाने की मौखिक माँग पर ग्रान्ट/अनुदान दिलाये जाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी से बात कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन कर्मचारियों को दिया गया है। यह भी कहा गया कि जो निष्ठा से काम कर रहे है उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।