यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की शान-ए-अवध इकाई के तत्वावधान में 18 अप्रैल 2017 को “विश्व धरोहर दिवस” नाम से “हैरिटेज पदयात्रा” का आयोजन किया गया, जिसमें ऐतिहासिक भवनों को घुमाने के बाद उनका इतिहास भी बताया गया। कार्यक्रम का आरम्भ बड़े इमामबाड़े ,भूलभुलैया से हुआ फिर छोटा इमामबाड़ा घंटाघर, सतख्ण्डा, पिक्चर गैलरी और बरादरी घुमाया गया जिसमें 20-25 लोग थे । संस्था की ओर से धरोहर और यूथ हॉस्टल का संबंध बताते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक सुशांत कुमार मौर्य एवं सचिव पंकज श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए बताया की हैरिटेज पदयात्रा का उद्देश्य था लखनऊ के इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ साथ उसके संरक्षण, वहाँ फैले प्रदूषण को रोकने के बारे में प्रोत्साहित करना व पर्यावरण को बढ़ावा देना था कार्यक्रम के अंत में इकाई के अध्यक्ष गोपेंद्र वर्मा ने सबका धन्यबाद किया, आयोजन को सफल बनाने में इकाई उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी और अन्य पदाधिकारियों में गुरुदीप सिंह, कमल कान्त, मो. तारिक, अनिल दीक्षित, संजय बिसेन, डा. रहबर, पंकज धमेजा, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, टीटू सिंह भण्डारी, मो. उवैस , नेहरू यादव, मो. एफक ने अपना सहयोग दिया ।