उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज सांसद डॉ0 संजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, संगठन प्रभारी श्री फजले मसूद पूर्व विधायक के समक्ष कुंवर गौरव उपाध्याय उप राज्य प्रमुख शिवसेना जनपद लखनऊ ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ शिवसेना छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला ने कंाग्रेस सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का संचालन शहर कंाग्रेस अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट ने किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने बताया कि कुंवर गौरव उपाध्याय के साथ शिवसेना छोड़कर अन्य प्रमुख लोगों में श्री अंजनी कुमार खरे प्रदेश सचिव, श्री अंकुर श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, श्री अवनीश भारती, श्री रामगोविन्द शर्मा प्रदेश सचिव, श्री हरीश कुमार वर्मा जिला उपाध्याय, श्री अरविन्द कुमार आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कंाग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शिवसेना के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जाति और धर्म की बात करने वाले समाज और देश को कमजोर करते हैं।
सदस्यता ग्रहण करने वालों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि समाज में फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूद करने की आज आवश्यकता है। समाज को तोड़ने वाली ताकतें हमारे समाज को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है।
सदस्यता ग्रहण करते हुए कुंवर गौरव उपाध्याय ने कहा कि वह कंाग्रेस पार्टी को पूरे तन-मन के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री नरेन्द्र गौतम ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।
सेवा में,