लोक जागरूक मंच की ’केरल में कम्युनिष्टों द्वारा सरकार के संरक्षण में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर फैलाई जा रही हिंसा’ विषयक गोष्ठी आज विश्व संवाद केंद्र, लखनऊ में संपन्न हुई | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनऊ विभाग संघचालक अधिवक्ता जयकृष्ण सिन्हा जी ने कहा की नई सरकार गठित होने के बाद जिस प्रकार केरल में संघ के स्वयंसेवकों पर मार्क्सवादियों द्वारा हमले तेज किए गए हैं इससे स्पष्ट होता है की संघ की बढ़ती हुई शक्ति को वे गैरकानूनी ढंग से निपटना चाहते हैं | मुख्यमंत्री पी. विजयन की नई सरकार गठित के बाद बहुत छोटे से कार्यकाल में 436 घटनाएं अकेले कन्नूर जिले में हुई हैं जिसमे 19 कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई इन 19 में 11 कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के थे | केरल के कार्यकर्ताओं की पीड़ा हम सबकी पीड़ा है और हम सब उनके साथ हैं | किसी भी प्रकार से घटनाओं को अंजाम दिया जाए हम उसका मुकाबला करेंगे | गोष्ठी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत न्यायाधीश श्री डी. एन. श्रीवास्तव ने कहा की इशरत जहाँ के मुद्दे को जिन संगठनों द्वारा पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कहकर मामले को तूल दिया गया वे संगठन केरल में हो रही घटनाओं पर चुप क्यों हैं ? उन्होंने मांग की कि केरल में हो रही इस प्रकार की हिंसा को जांचने के लिए केन्द्रीय टीम भेजकर केरल सरकार पर आर्टिकल 355 के तहत कार्यवाही की जाए | विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त संगठन मंत्री भोलेंद्र जी ने कहा की 28 अप्रैल 1969 को वदीक्क्ल रामकृष्णन (जो की तलासेरी शाखा के मुख्य शिक्षक थे और व्यवसाय से दर्जी थे) की हत्या के आरोपित नाममात्र की जाँच के बाद छोड़ दिए गए और आज राज्य के मुख्यमंत्री हैं | केरल का कन्नूर जिला इस प्रकार की हिंसा का सबसे अधिक शिकार है | लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के निदेशक श्री अशोक सिन्हा ने अपने वक्तव्य में मांग की कि विधि व्यवस्था ठीक से संचालित न करने के आरोप में केंद्र सरकार द्वारा केरल सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए | संघ के विभाग कार्यवाह श्री प्रशांत भाटिया ने गोष्ठी की प्रस्तावना रखी | श्री ब्रजेश जी ने ‘कन्नूर के लोगों की अपील’ को पढ़ा | गोष्ठी में लघु उद्योग भारती के हरिहर सिंह, राष्ट्रीय सिख संगत के सरदार मंजीत सिंह, भारतीय शिक्षण मंडल के गुरुमिलन सिंह, भारतीय मजदूर संघ के श्री सर्वेश द्विवेदी एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे | मंच संचालन करते हुए मंच के संयोजक श्री पवनपुत्र बादल ने कहा की जिस प्रकार से कुछ ही वर्षों में केरल में 284 स्वयंसेवकों की ह्त्या कर दी गई और सेकड़ों कार्यकर्ताओं को हमले से अपंग कर दिया गया उन परिवारों के साथ हम तन-मन-धन से खड़े हैं और इन घटनाओं का हम डटकर मुकाबला करेंगे |