अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए रमाबाई मैदान अथवा अन्य उपयुक्त स्थल का चयन करने हेतु स्थलीय निरीक्षण तत्काल कर सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाये: राहुल भटनागर
योगार्थियों की सुविधा के लिए शू-बैग, टी-शर्ट, शुद्ध पेयजल हेतु छोटी बिसलरी की बोतलें सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें: मुख्य सचिव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रत्येक मण्डल से कम से कम माध्यमिक शिक्षा के 100-100 छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए
मण्डल से लखनऊ लाने एवं भेजने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें: राहुल भटनागर
योग कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन के साथ-साथ कम से कम 400 या 500 दिव्यांग बच्चे एवं आशा आँगनबाड़ी एन0एम0ए0 कार्यकत्रियों को भी भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाये: मुख्य सचिव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु सेण्ट्रल कण्ट्रोल रूम खोलने के साथ-साथ सम्बंधित विभागों में नोडल अधिकारी तत्काल नामित किये जायें: राहुल भटनागर
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2017 के सफल क्रियान्वयन हेतु आगामी 18 एवं 19 जून को रिहर्सल अवश्य करा लिया जाये: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए रमाबाई मैदान अथवा अन्य उपयुक्त स्थल में आवश्यकतानुसार योग कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त स्थान का स्थलीय निरीक्षण तत्काल कर सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु छात्रों को प्रेरित करने के लिए प्रत्येक मण्डल से कम से कम माध्यमिक शिक्षा के 100-100 छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए मण्डल से लखनऊ लाने एवं भेजने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि चयनित स्थल पर योग करने वाले लोगों के लिए शुद्ध पेय जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु 500 मिली की बिस्लेरी बोतलें आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कर्राइं जायें। उन्होंने योगार्थियों की सुविधा के लिए शू-बैग, टी-शर्ट आदि सामग्री उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि योग कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन के साथ-साथ कम से कम 400 या 500 दिव्यांग बच्चे एवं आशा आँगनबाड़ी एन0एम0ए0 कार्यकत्रियों को भी भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थिति अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 21 जून, 2017 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भारत के मा0 प्रधानमंत्री के भी भाग लेने की पूर्ण सम्भावना है। उन्होंने कहा कि योगार्थियों के वाहनों की पार्किंग हेतु पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल की आवश्यतानुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त कूड़ेदान भी निश्चित स्थानों पर रखवाना सुनिश्चित किया जाये।
श्री भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु सेण्ट्रल कण्ट्रोल रूम खोलने के साथ-साथ सम्बंधित विभागों में नोडल अधिकारी तत्काल नामित कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2017 के सफल क्रियान्वयन हेतु 18 एवं 19 जून, 2017 को रिहर्सल कार्यक्रम भी आयोजित करा लिये जायें, ताकि किसी भी प्रकार की कमी रहने न पाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, श्रीमती अनीता भटनागर जैन, भारत सरकार के संयुक्त सचिव आयुष श्री अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।