- कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले लगभग 550 पंचायत जनप्रतिनिधि होंगे सम्मानित
- राष्ट्रीय पंचायत दिवस में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के केन्द्रीय पंचायतीराज, पेयजल एवं स्वच्छता तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे
- राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लगभग 2500 तथा अन्य प्रदेशों के 700 व्यक्तियों द्वारा किया जायेगा प्रतिभाग
- मुख्य सचिव ने बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिये दिये कड़े निर्देश
आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस का कार्यक्रम वर्ष 2010 से प्रारम्भ किया गया था और भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष भारत वर्ष के किसी एक प्रदेश में मनाया जाता है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में पंचायत सशक्तीकरण के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों व अन्य विशिष्ट लगभग 3200 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 2500 तथा अन्य प्रदेशों के 700 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के केन्द्रीय पंचायतीराज, पेयजल एवं स्वच्छता तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले लगभग 550 पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायत दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में समाचार पत्रिका ‘ग्रामोदय संकल्प’ का लोकार्पण, पंचायती राज मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल का शुभारम्भ एवं क्षमता निर्माण के लिये प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का शुभारम्भ कराया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य, परिवहन, सूचना एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर डाॅ0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, आशियाना, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपने विभाग से सम्बन्धित तैयारियों सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करा ली जायें, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाने में किसी भी प्रकार की बाधा न आने पाये।
कार्यक्रम में ग्रामोदय संकल्प के मोबाइल एप को लांच कराने के साथ-साथ पंचायतों में अच्छे कार्यों का संकलन एवं यू0एन0डी0पी0 की दो पुस्तकों का विमोचन भी प्रस्तावित है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री चंचल कुमार तिवारी, सचिव पंचायती राज श्री अमित गुप्ता, निदेशक पंचायतीराज श्री महेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।