लखनऊ- समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 8 मार्च से समाजवादी पार्टी ने मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा सरकारी कुरीतियो के विरूद्ध जन जागरण हेतु समाजवादी साइकिल यात्रा पूरे प्रदेश में गांव-गांव निकालने का निश्चय किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव बुन्देलखण्ड में इस साइकिल रैली का शुभारम्भ करेगें और कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव 7 मार्च,2010 को टीकाराम यादव महाविद्यालय, मोठ, जनपद झॉसी में 12-00 बजे आयोजित दंगल में शामिल होने के बाद झॉसी में 4-00 बजे सायं कार्यकर्ताओं की बैठक करेगें तथा वहीं रात्रि विश्राम करेगें।
श्री यादव 8 मार्च को साइकिल रैली के कई कार्यक्रमों में भाग लेगें। वे 11-00 बजे मऊरानीपुर में साइकिल रैली का शुभारम्भ करेगें तथा 4-00 बजे महोबा पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं से डाक बंगला में भेंट करेगें।
9 मार्च,2010 को प्रदेंश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव महोबा में 8-30 बजे तथा 9-45 बजे कबरई जनपद महोबा में साइकिल रैली का शुभारम्भ कराएगें। 10-30 बजे वे मटौंध में कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें। 11-15 बजे वे बान्दा में प्रेस वार्ता तथा साइकिल यात्रा का शुभारम्भ करेगें। 1-00 बजे तिदंवारी जनपद बान्दा में कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें। 01-45 बजे मुत्तौर जनपद फतेहपुर के कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें। यहॉ उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई है। 9 मार्च को ही 2-30 बजे श्री यादव फतेहपुर में प्रेस वार्ता करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com