बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर मलिन बस्ती डूडा, कालोनी हनुमन्त पुरम् इन्दिरा नगर, में आज समरसता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका सुनीता बंसल प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा थीं तथा मुख्य अतिथि बी0के0टी0 विधानसभा के विधायक अविनाश त्रिवेदी थे।
श्री अविनाश त्रिवेदी ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित किया तथा यहाँ उपस्थित लोगोें को सम्बोधत करते हुए कहा कि डा0 भीव राव अम्बेडकर भारतीय संविधान के पिता थे। जिन्होंने भारत के संविधान का ड्राफ्ट तैयार किया था। वे एक महान मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ डा0 भीव राव अम्बेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अम्बेडकर जी उनमें से एक हैं, जिन्होंने भारत के संविधान को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, अम्बेडकर जी एक जाने माने राजनेता व प्रख्यात विधिवेत्ता थे, इन्होंने देश में से छुआ-छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये, इन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों को दे दिया, दलित व पिछड़ी जाति के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की। आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नहेरू के कैबिनेट में पहली बार अम्बेडकर जी को लाॅ मिनिस्टर बनाया गया था, अपने अच्छे काम व देश के लिए बहुत कुछ करने के लिए अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर श्री त्रिवेदी जी ने वहांँ उपस्थित लोगों के अपने हाथो से तहरी वितरित किया इसके साथ ही उन्होंने पूरे क्षेत्र का दौरा कर वहांँ की समस्यायें भी सुनी और उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर ममता राजभर, राम विलास राजभर, मुमताज बेगम, कदरून्निशा, विमला वाल्मीकि, फूलमती राय, सुमन वाजपेयी, मीना वर्मा, गीता वाल्मीकि , डा0 यादव, बृजेश, दिलीप आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।