प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु उद्यमियों को नियमानुसार सुविधायें प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जायें: राहुल भटनागर
औद्योगिक समाधान दिवस का आयोजन कराकर उद्यमियों को सिंगल विण्डो सिस्टम के आधार पर विभागीय सुविधायें एवं क्लीयरेन्स प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाये: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य सचिव ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति तथा जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठकें आगामी 01 सप्ताह के अन्दर अवश्य आयोजित कराकर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मण्डलीय एवं जनपद स्तर पर उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हो जाने के बाद प्रदेश स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित कराई जायेगी जिसमें प्रदेश के बड़े उद्यमियों को भी आमंत्रित किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
श्री भटनागर ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर विगत निर्धारित समय में सम्पन्न बैठक के कार्यवृत्त के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का विस्तृत विवरण भी सप्रमाण उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने का कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु उद्यमियों को नियमानुसार सुविधायें प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक समाधान दिवस का आयोजन कराकर उद्यमियों को सिंगल विण्डो सिस्टम के आधार पर विभागीय सुविधायें एवं क्लीयरेन्स प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाये।