नई औद्योगिक नीति के सम्बन्ध में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मंत्री ने किया विचार-विमर्श
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने निर्देश दिये है कि उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण पारदर्शिता के साथ प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में वृहद परिवर्तन लाने हेतु प्रदेश सरकार के सकारात्मक प्रयास से यथाशीघ्र नई औद्योगिक नीति बनाई जाएगी। उन्होंने औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से अपेक्षा की है कि वे अविश्वास के भाव को छोड़कर विश्वासपरक सकारात्मक भाव से कार्य करें, जिससे सशक्त औद्योगिक वातावरण बन सके। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति की रिपोर्ट आगामी 15 दिन में तैयार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराई जाए।
मंत्री श्री सतीश महाना गुरूवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उद्योग के विकास में तीव्र गति लाने हेतु नई औद्योगिक नीति के निर्माण की दिशा में कारगर कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्यमियों ने कानून-व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, अवस्थापना सुविधाओं एवं उद्योग बन्धु के साथ संवाद की समस्याओं से अवगत कराया तथा निवेश नीति के अन्तर्गत निवेश हेतु सुझाव भी दिए। मंत्री द्वारा उद्यमियों को विश्वास दिलाया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समस्त जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में अबाध बिजली आपूर्ति तथा बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित करते हुए प्रदेश में भयमुक्त उद्योगमयी वातावरण बनाया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्री रमारमण, प्रबन्ध निदेशक यू.पी.एस.आई.डी.सी. श्री अमित घोष, सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्रीमती अलकनन्दा दयाल तथा पी.एच.डी. चैम्बर्स आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, काॅन्फेडरेशन आॅफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज, एसोसिएटेड चैम्बर्स आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, फेडरेशन आॅफ इण्डियन चैम्बर्स आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज (थ्प्ब्ब्प्) एवं आई.आई.ए. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।