यू0पी0 नेडा प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा अब तक 442 युवकों/युवतियों को
प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा 150 प्रशिक्षित किये जा रहे है।
सूर्यमित्रों को नियमित सेवायोजित करने हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह
के बुधवार, वृहस्पतिवार को दो द्विवसीय रोजगार मेलें का आयोजन चिनहट, देवा रोड
पर स्थित यूपी नेडा प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित किया जायेगा। इसका शुभारम्भ
12 अप्रैल को किया जा रहा है। रोजगार मेलें में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में
कार्य कर रही फर्मो को सम्बन्धित के उपक्रमों में निपुण दक्ष एवं कुशल
सूर्यमित्रों को सेवायोजित करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
यह जानकारी देते हुए निदेशक नेडा श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि यूपी नेडा
प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रदेश हेतु राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (नाईस),
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार से संचालित आई.टी.आई. अथवा
डिप्लोमाधारी युवकों हेतु सूर्यमित्र (सोलर पी0वी0 टेक्नीशियन) के 90 द्विवसीय
आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है तथा अन्य भारत सरकार से अनुमोदित
संस्थाओं द्वारा कराया जाता है।