मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी ने निर्देशित किया है कि महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात पुलिस कर्मी कार्यवाही के दौरान पकड़े गये किसी शोहदे के साथ अमानवीय व्यवहार यथा बाल कटवाना, मुर्गा बना देने एवं कालिख पोतने जैसे कृत्य न करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि प्रत्येक जिलें मे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकरीगण महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध मे की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करें और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाये।
प्रमुख सचिव, गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकारण एवं उनके सम्मान के लिये कृत संकल्प है। समस्त सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराये जाने हेतु तथा महिलाओं एवं किशोरियों के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन एवं टिप्पणियों की घटनाओं को रोकने हेतु प्रदेश व्यापी अभियान चलाकर उक्त संकल्प के कार्यान्वयन की आवश्यकता पर शासन द्वारा बल दिया गया।
गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि अभियान के दौरान सभी सार्वजनिक स्थलों यथा स्कूल, कालेज, बाजार, मॉल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि पर अवांछनीय गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित किया जाये। चिन्हित व्यक्तिों को कड़ी हिदायतें दी जाये और उनके अभिभावकों को भी विश्वास में लिया जाए। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जो लोग इस प्रकार की गतिविधियों मे लिप्त पाये जाएं उनके साथ प्रथमतः सुधारात्मक कार्यवाही की जायें।