- लोकसभा से जो कुछ भी सीखने को मिला है, उससे उ0प्र0 के प्रशासन को गतिमान, भ्रष्टाचार रहित और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी: मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री ने 16वीं लोकसभा में अन्तिम बार बोलने का अवसर प्रदान करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आभार जताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी ने लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन को प्रदेश के सुरम्य और दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए आमंत्रित किया है।
लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रीमती महाजन उत्तर प्रदेश आने का कार्यक्रम बनाएं। प्रदेश में उनका स्वागत करके श्री योगी को बहुत खुशी होगी। मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि 1998 में पहली बार वे गोरखपुर से लोकसभा सदस्य चुन कर आए और तब से लगातार इस सम्मानित सदन में उन्हें बैठने का सुअवसर मिला। सदन से उन्होंने बहुत कुछ सीखा तथा उन्हें बहुत स्नेह और प्यार मिला।
लोकसभा अध्यक्ष के स्नेह के लिए उन्हें आभार व्यक्त करते हुए श्री योगी ने विश्वास जताया कि यह स्नेह अनवरत मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने यह उल्लेख भी किया है कि लोकसभा से उन्हें जो कुछ भी सीखने को मिला है, उससे उत्तर प्रदेश के प्रशासन को गतिमान, भ्रष्टाचार रहित और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी और सभी के सहयोग से वे उत्तर प्रदेश को अग्रिम पंक्ति में लाने में सफल हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में 16वीं लोकसभा में अन्तिम बार बोलने का अवसर प्रदान करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का आभार भी जताया है।