लखनऊ से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र में गलत समाचार प्रकाशन पर एसपी ने क्षोभ व्यक्त किया
लखनऊ से प्रकाशित एक समाचार पत्र में एक लड़की के साथ दुराचार किये जाने व लावारिश हालत में पंचरास्ते के पास पड़े होने से सबçन्धत समाचार प्रकाशित किये जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रवीर सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उक्त घटना पूरी तरह से गलत है। मुझे इस बात की दुज्ख है कि ऐसे समानित समाचार में बिना कोई छानबीन किये समाचारों का प्रकाशन किया जाना जहां उस समाचार पत्र की विEनीयता पर प्रश्र्नचिन्ह खड़ा कर दिया है, वहीं समाज में इसका गलत सन्देश भी गया है।
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि यदि पुलिस गलत है तो आप अवश्य उसे उजागर करें, किन्तु बिना वजह के घटनाओं को प्रकाशित कर पुलिस को बदनाम करने का षडयन्त्र न करें। उन्होंने लड़की के साथ दुराचार किये जाने की गलत समाचार प्रकाशन पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि आप सभी लोग ऐसे लोग हैं जो किसी को ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं और नीच भी गिरा सकते हैं। आप पर लोगों को काफी भरोसा रहता है उस भरोसे को न तोड़ने दें। उन्होंने यह भी कहा गलत समाचारों को प्रकाशित करने वालों पर आप स्वयं लगाम लगायें जिससे भविष्य में उसकी पुनरावृçत्त न हे सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस गलत प्रकाश के विरूद्ध प्रेस परिषद व सबçन्धत पत्र के सपादक को पत्र लिखेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com