उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊवासियों को मेट्रो से सफर करने की सुविधा आगामी 26 मार्च से उपलब्ध कराने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि डिपो कण्ट्रोल सेण्टर में ‘आॅटोमेटेड फेयर कलेक्शन’ सिस्टम हेतु ‘साफ्टवेयर डेवलपमेंट सेण्टर’ को आगामी 31 जनवरी तक स्थापित किया जाये। उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क में फूड कोर्ट एवं कहानीघर का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सलाहकार आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप के अन्तर्गत आवास, गृह, औद्योगिक विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डाॅयल-100 (यू0पी0-100) का 65 जनपदों में लांच हो जाने के फलस्वरूप अवशेष 10 जनपदों-गाज़िबाद, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, बलरामपुर, अमेठी, मऊ, गाज़ीपुर, चन्दौली, सोनभद्र तथा संतरविदास नगर में 07 जनवरी तक लांच कर परियोजना से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यों में और अधिक तेजी लायी जाये। उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे परियोजना के अन्तर्गत सर्विस रोड के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराने हेतु गति लाने के भी निर्देश दिये।
श्री रंजन ने जय प्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर परियोजना के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि आगामी 28 फरवरी तक स्पोट्र्स ब्लाक एवं एक्वाटिक ब्लाक के तथा 15 मार्च तक अवशेष कार्यों को पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के तहत आवासीय ब्लाॅकों में 31 मार्च तक वाटर सप्लाई प्रारम्भ करा दी जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास श्री सदाकांत, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव गृह श्री कमल सक्सेना, प्रबंध निदेशक यू0पी0एस0आई0डी0सी0 श्री अमित कुमार घोष, सचिव औद्योगिक विकास श्रीमती अलकनंदा दयाल सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com