नोटबन्दी के विरोध में आयोजित जनआक्रोश आन्दोलन हेतु आगे की रणनीति तय किये जाने के उद्देश्य से आवश्यक बैठक कल दिनांक 04जनवरी,2017 को मध्यान्ह 12बजे से उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय प्रांगण, नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित की गयी है। बैठक में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों/कार्यकारिणी सदस्यों/विशेष आमंत्रित सदस्यों, जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं फ्रन्टल संगठन/विभाग/प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रमुखों एवं प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया विभाग के सभी पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने बताया कि बैठक में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद, प्रदेश की मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला दीक्षित, समन्वय समिति के चेयरमैन एवं सांसद श्री प्रमोद तिवारी, प्रचार अभियान के चेयरमैन एवं सांसद डाॅ0 संजय सिंह, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सभी उ0प्र0 के सहप्रभारी सचिवगण, कांग्रेस विधानमंडल एवं विधान परिषद दल के नेता आदि उपस्थित रहेंगे।
डाॅ0 हिलाल अहमद ने बताया कि नोटबन्दी के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 50 दिन का समय मांगा था परन्तु 50 दिन से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद आज भी स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है। आम जनमानस बैंक एवं ए.टी.एम. की लाइन में खड़ा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com