नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के अथक प्रयास से नोएडा मेट्रो को निर्धारित तिथि के 04 माह पूर्व दिसम्बर, 2017 में आम जनता के सुगम आवागमन के लिये मेट्रो संचालन कराने में बधाई देते हुये मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने कहा है कि मेट्रो के ट्रायल का कार्य अक्टूबर, 2017 में अवश्य करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि नोएडा मेट्रो के डी0पी0आर0 के अनुसार मेट्रो का कार्य अप्रैल, 2018 में पूर्ण होना था। उन्होंने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडावासियों के लिये लगभग 30 किलोमीटर की मेट्रो सुविधा मात्र 02 वर्ष 06 माह में उपलब्ध कराया जाना प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल लाइन देश की पहली मेट्रो लाइन है जिसका एक साथ 30 किलोमीटर का कार्य पूर्ण कराकर मेट्रो का संचालन कराया जा रहा है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0 की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नोएडा मेट्रो में महिलाओ, दिव्यांगों तथा बुजुर्गो के लिये प्रत्येक कोच में 16-16 विशेष सीटें अलग-अलग रंग से आरक्षित कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल का संचालन नोएडा सेक्टर-71 से परी चैक होते हुये गे्रटर नोएडा सेक्टर डेल्टा तक यात्रा पूर्ण कर लगभग 21 स्टेशनों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गयी है।
श्री भटनागर ने निर्देश दिये कि आधुनिक तकनीकी से युक्त एन0एम0आर0सी0 की प्रथम चरण में लगभग 50 ए0सी0 सिटी बसों का संचालन 06 विभिन्न रूटों पर माह दिसम्बर, 2016 से ही आम नागरिकों की सुविधा हेतु संचालित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि लगभग चिन्हित 27 विभिन्न रूटों पर अवशेष लगभग 350 ए0सी0 सिटी बसों का संचालन भी प्राथमिकता से कराने हेतु अवशेष कार्यवाहियों में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक तकनीकी लैस युक्त बसों में महिलाओ, वृद्धजनों तथा दिव्यांगो के बैठने के लिये तथा बसों में चढ़ने एवं उतरने की विशेष सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक तकनीकीयुक्त ए0सी0 सिटी बसों में महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष अलार्म बटन भी लगाये गये हैं।
मुख्य सचिव ने नोएडा मेट्रो की वेबसाइट ूूूण्दउतबदवपकंण्बवउ के साथ-साथ नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के ट््िवटर अकाउन्ट, फेसबुक अकाउन्ट, यू-ट््यूब, गूगल प्लस को लांच करते हुये कहा कि आवश्यकतानुसार समय-समय पर आवश्यक सूचनाएं वेबसाइट पर अवश्य अपलोड कराई जायें ताकि आम नागरिक ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं का लाभ उठा सकें।
प्रबन्ध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन श्री संतोष यादव ने बताया कि एन0एम0आर0सी0 की वेबसाइट दिव्यांगजनों के लिये अत्यधिक सुग्राही बनाया गया है साथ ही इस वेबसाइट पर मेट्रो के अतिरिक्त एन0एम0आर0सी0 ए0सी0 सिटी बस से सम्बन्धित सूचनाएं भी आम जन को उलपब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि एन0एम0आर0सी0 वेबसाइट को श्री शैलेन्द्र भाटिया विशेषकार्याधिकारी के मार्गदर्शन में बनवाई गयी है।
बैठक में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के महाप्रबन्धक वित्त, श्री पी0डी0 उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com