आत्मशक्ति के आगे कोई शक्ति नहीं है। वही प्रधान है। पूरे विश्व का संचालन बुद्धपुरुषों की आत्मशक्ति से ही होता है। यह विचार बुधवार को संत मोरारी बापू ने भक्तों के सामने रामकथा के दौरान व्यक्ति किए। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति खुद में कुछ करने की ठान लेता है तो वह उसे पूरा करके रहता है।
संत मोरारी बापू की राजधानी में चल रही श्री रामकथा का रोमांच दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भक्तों को भी रामकथा का पूरा आनन्द लेने का मौका मिल रहा है। बुधवार को बापू ने भक्तों के प्रश्नों का भी खूब उत्तर दिया। एक उत्तर के जवाब में हाथों को तीर्थ की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा श्नन्हे मुन्हे बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैए मुट्ठी में है तकदीर हमारीश्।
सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल प्रांगण में चल रही रामकथा में मोरारी बापू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के हाथ तीर्थ हैं। लेकिन यही हाथ जब समर्पण की जगह अपहरण करें तो अपवित्र हो जाते हैं। इसके बाद किस्सागोई करते हुए एक प्रसंग का जिक्र करते हुए उन्होंने भक्तों को हंसने का भी मौका दिया। कहा कि कोई लड़की मंगलसूत्र पहनी हो तो सोचे की शादी हो चुकी है। जबकि कोई लड़का मुंह लटकाए हो तो समझ लो शादीशुदा है। इसके बाद उन्होंने गुजरात के देहातों में गाए जाने वाले विवाह के गीतों को भी
सुनाया। कथा में मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि भी मौजूद रहीं। अरण्यकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस काण्ड को लीलाओं में विभाजित किया जा सकता है। शृंगार लीलाए संहार लीला और सत्संग लीला हैं।
…………………………………………………………………………………………..
;बापू ने महानगर में की प्रेसवार्ता द्ध
नोटबंदी की तरह ही एक झटके में हो शराबबंदी
संत मोरारी बापू बुधवार शाम को महानगर मंदिर मार्ग स्थित एक आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे। मोरारी बापू ने यहां पर कहा कि नोटबंदी तो सही हैए लेकिन सरकार को गोवध पर रोक लगानी चाहिए। शराबबंदी को एक झटके में करनी चाहिए। नैतिकता वाले इन फैसलों से समाज में बदलाव आएगा। नोटबंदी पर वे परामात्मा से शुभ परिणाम आने की प्रार्थना भी करेंगे। बाबा रामदेव के बारे में हुए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा ने योग को ग्रंथों से निकाला है। उस योग को मैदान पर लाकर खड़ा किया। जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। बाबा की स्वदेशी अपनाने की बात मोरारी बापू को बेहतर लगती है। उन्होंने सीमा पर तनाव के लिए पड़ोसी देशों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के जवान कदम तो उठा ही रहे हैं। इसके अलावा मोरारी बापू एरा मेडिकल कॉलेज भी गए। वहां मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे
सादिक से वार्ता की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com