दिसम्बर।गोमतीतटस्थितश्री खाटू श्याममंदिरपरिसरमेंकोलकाता के कथावाचकश्रीश्रीकांत शर्माजीश्रीमदभागवतकथासातदिनतककहेंगे।कथाका शुभारंभचारदिसबंरकोदोपहरबादहोगा।इससेपहलेचारदिसंबरकोहीसुबहविशाल व भव्य शोभा यात्रा निकलेगी।जिसमें घोड़े, रथरहेंगे। शोभा यात्रा मेंमहिलाओं के साथसैकड़ोंभक्त शामिलरहेंगे।
यहजानकारी शुक्रवारकोप्रेसवार्तामें अध्यक्ष मनोजअग्रवाल व मीडियाप्रभारीसुधीरगर्ग ने दी ।
उन्होंनेेबतायाकिश्रीमदभागवतकथामेंकोलकातावालेभास्करग्रुपकीओरसेनृत्य नाटिकाकाआयोजनहोगा।पूरे शहरमेंकथासेसंबंधित 100 होर्डिंगलगाईगईहैं। एफएमपरभी एक दिसंबरसेकथा के बारेमेंजानकारीदीजारहीहै।चारदिसंबरसे 10 दिसंबरतकपूरेसप्ताहश्रीमदभागवतकथादोपहरतीनबजेसे शामसातबजेतकहोगी।बाबा श्यामदरबारकोसजानेहेतुकोलकातासेविशेषविमान द्वाराविदेशीफूलमंगाए गए हैतथाआकर्षकपंडाल एवंजगमगातीबिजलीसेदरबारकाअनूठाश्रृंगारकियागयाहै।
सुधीशगर्ग ने बतायाकिचारदिसंबरकोफैजाबादरोडस्थितगुडबेकरीओवरब्रिज के पासइन्दिराब्रिजसेसुबहनौबजेभव्य शोभा यात्रा निकालीजाएगी। यह शोभा यात्रा दोपहरमेंगोमतीतटस्थितश्री खाटू श्याममंदिरपरिसरमेंपहुंचेगी। शोभा यात्रा में 200 महिलाएंकलशलिए रहेंगी। यात्रा में घोड़े, रथआगेचलेगा।निशातगंज, न्यूहैदराबादहोतेहुए खाटू श्याममंदिरतककरीबडेढ़ किलोमीटर यात्रा निकलेगी। यात्रा मेंसुरक्षाऔरट्रैफिकसंचालन के लिए सुरक्षागार्ड व वालंटियररहेंगे।दोपहरतीनबजे के बाद खाटू श्याममंदिरपरिसरमेंप्रसादवितरणहोगा।
सुधीशगर्ग
मीडियाप्रभारी