ऽ विमुद्रीकरण के बावजूद 11000 लोगो ने लखनऊ में आयोजित रोजगार मेला में भाग लिया।
ऽ लखनऊ में कौशल विकास द्वारा आयोजित यह दूसरा रोजगार मेला है, इससे पहले वाराणसी में रोजगार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें 10 हजार से अधिक लोगो ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि कि उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर मेला आयोजित किया जायेगा।
ऽ आज कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लखनऊ में रोजगार मेले में 825 बच्चों को अब तक नियुक्त पत्र दिया गया है। और कल तक लगभग 18 सौ से 2 हजार बच्चों को नियुक्त पत्र मिल जायेगा।
ऽ कौशल विकास के अन्तर्गत केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख लोगो को बडी-छोटी गाडियों से लेकर लोडर, टैंकर आदि अनेक गाडियों के ड्राइविंग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
ऽ सरकार ने आने के पूर्व ही कालेधन पर कार्यवाही की घोषणा की थी।
ऽ कालेधन पर कार्यवाही से जो भी पैसा आ रहा है वह सरकार अपने खजाने में नहीं रखेगी उस पैसे से गरीब और किसानों के हित में उपयोग किया जायेगा।
ऽ देश कैशलेश व्यवस्था की तरफ बढेगा।
ऽ उन्होने परिवर्तन यात्राओं के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चारो परिवर्तन यात्राएं 88 दिन की यात्राकी हैं जिनमें 38 जनपदों की 192 विधानसभाओं को स्पर्श करती हुई 8138 किमी. की दूरी तय किया है। जिसमें 15 बडी सभाऐं 108 छोटी सभाएं तथा 1145 स्वागत के कार्यक्रम हुए है और लगभग 75लाख लोगो से सीधा संवाद कायम हुआ।
ऽ पत्रकारों द्वारा संसद के गतिरोध पर पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर बहस करने को तैयार है यह विपक्ष है, जो हंगामा कर रहा है।
ऽ सांसदो व विधायकों से प्रधानमंत्री जी द्वारा बैक खाते का व्यौरा मंागे जाने पर किए गऐ सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प पारदर्शी व्यवस्था देना।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com