भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा झांसी से भय, भूख भ्रष्टाचार के विरूद्ध परिवर्तन का शंखनाद करते हुए मथुरा पहुॅची। श्री कृष्ण की नगरी में बांके बिहारी के जयकारों के बीच मथुरा ने परिवर्तन यात्रा को भरपूर समर्थन दिया और विजय लक्ष्य की ओर प्रशस्त किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. दिनेश शर्मा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं गुजरात का प्रभारी हूँ। दिल्ली से चल कर यमुना के पीपे वाले पुल से चल कर आया हूँ, रास्ते में पता नही चल पा रहा था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। मैनंे पूछा नवझील कहाँ है तो जनता ने कहा नवझील नही नौ बड़े बड़े गड्ढे है जहाँ कृष्ण बंशी बजाते थे। मुलायम कहते है कि राम जन्म भूमि आंदोलन में 16 कार सेवक मारे थे, अब कोई अयोध्या जायेगा तो 32 मारेंगे, मायावती जी आयीं उन्होने खाद्य बिजली पानी नही दिया बड़े-बड़े पत्थरों की मूर्तियाँ लगवा दी। किसी ने सोचा नही था कि चाय बेचने वाला गरीब भी दुनिया व देश का शासन चलायेगा। यह पहली बार हुआ है जब वह प्रधानमंत्री बने उन्होने संसद में सर झुकाकर माथा टेका था। इस देश में 80-90 प्रतिशत पैसा 15-16 उद्योग पतियों के पास है 20प्रतिशत पैसे में 104 करोड़ लोग आते है, इसीलिये देश के प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत हर गरीब को खाता खोलने का मौका दिया। आज देश में 25 करोड़ गरीबों के खाते खुल गये है ।
उन्होंने कहा गाँव का अधिकारी, पटवारी, वीडीओ, लेखपाल जो भी बीच का प्रतिनिधि होता था वह मुआवजा खा जाता था। पहली बार किसान के खाते में मुआवजा सीधे भेजा गया है। एक पार्टी की सीएम व अखिलेश की बुआ जी को रुपया गिनने की मशीन लगानी पड़ी, दूसरे सीएम के यहाँ रुपये के पीछे परिवार में झगड़ा चल रहा है। यह पैसा माठ-मथुरा के किसानों का था। जहाँ तक काले धन का सवाल है यह नोट की बदली है। हिंदुस्तान में किसी ने सोचा नही था कालाधन एक रात में रद्दी के कागजों में बदल जायेगा। किसान जनवरी के बाद सुखी दिखायी देगा, जो काला पैसा रक्खे थे उनके लिये मुलायम मायावती और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी चिल्ला रही है।
सांसद हेमामलिनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के पीएम जानते है, गरीब के चूल्हे की आग क्या है इसीलिये वह गरीबों के लिये कल्याणकारी योजनायें ला रहे है। परिवर्तन यात्रा यूपी सरकार में परिवर्तन करने के लिये निकाली गयी है। हमारे क्षेत्र में पानी की समस्या है, महिलाओं को पीने का खारा पानी मिलता है। 60 साल में पिछली सरकारों ने कुछ काम नही किया है। हमने जीरो से काम शुरू किया है प्रधानमंत्री सड़क योजना में हमने हर महीने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर परेशान किया है उन्होने 16 करोड़ की सड़के प्रधानमंत्री योजना में स्वीकृत करायी है। माठ से राया रोड 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गयी है। 25 करोड़ की लागत से सिकंदरा रोड एक्सप्रेसवे तक बनने वाली है। टैटी गाँव में आर ओ लगवाया है जिससे महिलाओं को दूर पानी लेने न जाना पड़े। ट्यूबवेल लगवाने का काम भी करने जा रही हूँ। क्षेत्र में बिजली और वाई-फाई की सुविधा देने की कोशिश कर रही हूँ। इस तरह गाँव गरीब किसान और अपने लोकसभा क्षेत्र का चैमुखी विकास करना चाहती हूँ। आपने हमें चुना है में आपका मान रखूंगी। लेकिन आपसे चाहूंगी कि आप उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनायें जिससे यह प्रदेश भी अन्य प्रदेशों की तरह विकसित हो सके।
जनसभा को सम्बोधितकरते हुए केन्द्रीय मंत्री चैधरी विरेन्द्र ंिसह ने कहा कि सपा-बसपा से मुक्ति के बिना उत्तर प्रदेश का विकास हो पाना असम्भव है।
भाजपा परिवर्तन यात्रा उत्तर प्रदेश केा भाजपा का रंग में रंगते हुए आगे बढ रही है। लोग जिस तरह से भाजपा के साथ जुड़ते जा रहे है, उत्तर प्रदेश का परिदृश्य साफ हो गया। 14 वर्षो से उत्तर प्रदेश का राजनीतिक वातावरण अंधकार में था, यहां राजनीति सिर्फ पैसे की भूख और परिवार के विकास की चिंता में डूबी थी। भाजपा की परिवर्तन यात्राओं में जनता का घर से निकलकर यात्राओं से जुड़ना भोर का अहसास करा रहा है। सूर्योदय होते ही, कमल खिलते ही उत्तर प्रदेश से गुण्डागर्दी माफियाराज। राजभ्रष्टाचार, महिला अपराध समाप्त होगें जनता को यह विश्वास हो चुका है।
परिवर्तन यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जन-गण-मन में परिवर्तन का शंखनाद करती हुई विजय लक्ष्य की ओर बढ रही हैं तीन दर्जन से अधिक स्वागत कार्यक्रमों में उमड़ी जनमानस ने फूलों से रास्तो को पाट दिया। उत्साह और उमंग में युवा मोटर साइकिलों से वाहन रैली के रूप में परिवर्तन यात्रा के साथ चल रहे है। सहारपुर से सोनभद्र पहुॅची परिवर्तन यात्रा में महिला, पुरूष, युवा, बृद्ध, तरूण सभी जुटे और परिवर्तन यात्रा उत्तर प्रदेश की खुशहाली का महाभियान बना दिया असमौली में हुई जनसभा मे उमडे जनसैलाब ने पक्षपाती, भ्रष्ट, अपराधी और तुष्टीकरण की पोषक व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए हुंकार भरी ।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे न ही धान की खरीद हो रही है और न ही गन्ना किसानों का भुगतान। मिल मालिकों के खिलाफ आरसी जारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। किसानों के विरूद्ध यह सपा की मिल मालिकों से सांठगाठ है। भाजपा सरकार बनते ही मायावती द्वारा चीनी मिलों के बेचने की जांच की जाएगी।
सांसद राजवीर सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों की तिजोरी में नहीं, कमरों में नोट बंद थे। मोदी जी ने एक झटके में नोटो को कागज में बदल दिया अब विपक्ष परेशान है। जब उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, सरकार थी तो गुण्डे, चोर-उच्चके या तो प्रदेश के बाहर थे या जेल में और अब गुण्डो ने जीना हराम कर दिया है। महिला, व्यापारी, युवा, सभी असुरक्षित है। विकास और खुशहाली का दूसरा नाम भाजपा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com