Categorized | लखनऊ.

श्री राजनाथ सिंह ने कानपुर के निकट पटना.इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुरूख व्यंक्तर किया

Posted on 23 November 2016 by admin

एनडीआरएफ के 5 खोज और बचाव दल तत्काल प्रतिक्रिया के लिए कानपुर पहुँचे
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज प्रातरू कानपुर के पास पटना.इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यह घटना कानपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर प्रातरू 3 बजकर 10 मिनट पर पुखरायां नामक स्थाुन पर हुई।
इस घटना पर गहरा दुख व्यहक्तम करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इससे पूर्व दिन मेंए श्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ;एनडीआरएफद्ध के महानिदेशक से वार्ता की और एनडीआरएफ के दलों को शीघ्र पुखरायां भेजने के निर्देश दिए।
एनडीआरएफ की 5 खोज और बचाव टीमें कानपुर के लिए भेजी गयी हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही 35 कर्मियों के एनडीआरएफ के 1 बचाव और खोज दल को लखनऊ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्रय ;आरआरसीद्ध से प्रातरू 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना कर दिया गया और इस दल ने सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर घटनास्थखल पहुँचकर 8 बजकर 15 मिनट पर खोज और बचाव अभियान प्रारंभ कर दिया। इसके अलावा बनारस के एनडीआरएफ बेस से भी 79 कर्मियों की टीमों को सुबह 530 बजे रवाना कर दिया गया। बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए 75 कर्मियों की 2 अतिरिक्त टीमों को सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर गाजियाबाद स्थि0त हिंडनबेस से एयरबेस से वायुमार्ग के माध्याम से 11 बजकर 05 मिनट पर घटनास्थ ल पर पहुँचा दिया गया। एनडीआरएफ की टीम में अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन उपकरणों और चिकित्सा घटक के साथ प्रशिक्षित कार्मिक शामिल हैं।
पीड़ितों के डिब्बोंश के अंदर फंसे होने के कारणए राहत और बचाव कार्य विशेष देखभाल और अत्यं त सावधानी के साथ किया जा रहा है। एनडीआरएफ कार्मिक नवीनतम आपदा प्रबंधन उपकरणों की सहायता से डिब्बोंा में फंसे पीड़ितों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब तकए एनडीआरएफ कार्मिक रेल डिब्बोंब से 16 बुरी तरह से फंसे यात्रियों सहित 53 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल चुके हैं। राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है। आवश्य कता होने पर कुछ अतिरिक्त दलों को भी तैयार रखा गया है।
बचाव अभियान की निगरानी के लिएए दिल्लीो में एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री आरण्के पंचनंदा आज प्रातरू ही घटनास्थ ल पर रवाना हो गये थे।
एनडीआरएफ का एक 24ग7 नियंत्रण कक्ष किसी भी स्थि ति से निपटने के लिए निरंतर निगरानी कर रहा है और रेल अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिक प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2025
M T W T F S S
« Sep    
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in