Categorized | लखनऊ.

मल्टी सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत चिन्हित जनपदों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आई0टी0आई0, इण्टर काॅलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पाइप पेयजल योजना सहित अन्य योजनायें हेतु 41 जनपदों के लिये लगभग 544 करोड़ रुपये की अनुमोदित कर भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजन के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

Posted on 19 November 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने मल्टी सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रदेश के चिन्हित जनपदों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आई0टी0आई0, इण्टर काॅलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पाइप पेयजल योजना सहित अन्य आवश्यक योजनाओं को सम्मिलित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत 41 जनपदों से प्राप्त अवशेष धनराशि के सापेक्ष लगभग 544 करोड़ रुपये की प्रस्तावित योजनायें अनुमोदित करते हुये भारत सरकार को भेजने के निर्देश देते हुये कहा कि स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित अवधि में क्रियाशील कराने हेतु आवश्यकतानुसार पदों के सृजन एवं आवश्यक उपकरणों के क्रय की कार्यवाही नियमानुसार समय से अवश्य पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में प्रस्तावित लगभग 15 इण्टर काॅलेज, 08 आई0टी0आई0, 68 पाइप पेयजल योजनायें, 2000 हैण्डपम्प, 1570 रिबोर हैण्डपम्प, 330 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण तथा 01 पाॅलीटेक्निक सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का अनुमोदन प्रदान किया।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में मल्टीसेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम की राज्य स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत जनपद बागपत के विकासखण्ड छपरौली एवं पिलाना के ग्राम असारा एवं बसौत में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जनपद इटावा के ग्राम सराय शेख कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, आर्ट एवं क्राफ्ट रूम सहित अन्य एडिशनल क्लास रूम, जनपद मेरठ के विकास खण्ड खरखौंदा के ग्राम उलधन में पाइप पेयजल योजना, जनपद कासगंज के विकास खण्ड गंजडुडवारा में राजकीय पाॅलीटेक्निक, जनपद प्रतापगढ़ के पटखौली वार्ड विकास खण्ड के ग्राम बेल्हाघाट में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज का निर्माण कराने की योजना अनुमोदित की।
श्री भटनागर ने जनपद फतेहपुर के डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला विद्यालय में कान्फ्रेन्स हाॅल का निर्माण तथा अल्पसंख्यक बाहुल्य वार्डों के बच्चों को अल्प अवधि योजना में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु खाद्य प्रसंस्करण एवं अन्य कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिलाने, जनपद खीरी के विकास खण्ड बांकेगंज में इण्डिया मार्क हैण्डपम्प, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण एवं प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मिल शेड का निर्माण, जनपद महाराजगंज में पाइप पेयजल योजना के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल न्यू बार्न केयर यूनिट का निर्माण कराये जाने की योजना अनुमोदित की। उन्होंने जनपद बिजनौर के स्योहारा में राजकीय आई0टी0आई0 सहित अन्य विकास खण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुर्वेदिक अस्पतालों तथा प्राथमिक विद्यालय भवनों का निर्माण, संतकबीर नगर के सेमरियावां ब्लाक में आई0टी0आई0 भवन का निर्माण एवं उपकरण की स्थापना सहित राजकीय इण्टर काॅलेज का निर्माण तथा अन्य विकास खण्ड बघौली एवं सांथा में पाइप पेयजल योजना, जनपद मुरादाबाद के मुण्डापाण्डे विकास खण्ड के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्य तथा जनपद मुरादाबाद के भगतपुर टाण्डा विकास खण्ड में राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कराये जाने की प्रस्तावित योजना अनुमोदित की।
मुख्य सचिव ने जनपद जालौन के बस्ती तोपखाना में राजकीय आई0टी0आई0 भवन का निर्माण तथा कोंच में 300 क्षमतायुक्त लगभग 60 विभिन्न टेªडो का प्रशिक्षण दिलाने हेतु राजकीय महिला आई0टी0आई0 भवन का निर्माण एवं आवश्यक उपकरण, जनपद हरदोई के शाहाबाद विकास खण्ड में राजकीय इण्टर काॅलेज भवन का निर्माण, जनपद भदोही में राजकीय महिला आई0टी0आई0, जनपद गाजियाबाद के विकास खण्ड भोजपुर के अन्तर्गत ग्राम कलछीना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय तथा नाहली ग्राम होम्योपैथिक चिकित्सालय, संभल जनपद में अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्राम बेटली में राजकीय हाईस्कूल की स्थापना, ग्राम मोहम्मदपुर मालिनी ग्रामीण पाइप पेयजल योजना, विकास खण्ड पवासा के ग्राम बबैना में राजकीय हाईस्कूल की स्थापना एवं ग्राम शाहपुर डसर में राजकीय गल्र्स इण्टर काॅलेज की स्थापना तथा विकास खण्ड असमोली ब्लाक के ग्राम बुजुर्ग में ग्रामीण पेयजल योजना अनुमोदित करते हुये स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रदेश के 41 जनपद पीलीभीत, बागपत, इटावा, सीतापुर, उन्नाव, बरेली, मेरठ, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, कासगंज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, अलीगढ़, लखीमपुर-खीरी, महाराजगंज, बिजनौर, बहराइच, सन्त कबीर नगर, मुरादाबाद, जालौन, अमरोहा, रामपुर, हरदोई, भदोही, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, आजमगढ़, अमेठी, महोबा, सम्भल, हापुड, गोण्डा, श्रावस्ती, कन्नौज, बलरामपुर, बुलन्दशहर, गाज़ीपुर के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अपने जनपदों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के विकास हेतु योजनान्तर्गत प्रस्ताव प्रस्तुत किये, जिन्हें विचार कर भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव नगर विकास श्री श्रीप्रकाश सिंह, विशेष सचिव अल्पसंख्यक श्री अरविन्द कुमार चैरसिया, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in