राधा-कृष्ण का सजा धजा मंच और उस पर रागों की बेला ऐसी कि हर श्रद्धालु खो जाने को बेकरार। एक से बढ़ एक एक संगीतमय पद गायन, बेहतरीन भजन सुनने को श्रद्धालु भी अपने स्थान पर जमे रहे। मौका था श्रीराधा सनेह दरबार संस्था की सखियों द्वारा आयोजित सीतापुर रोड स्थित ब्रज की रसोई में भजन संध्या का।
इस मौके पर संस्था की सभी सखियों ने बारी बारी से राधा-कृष्ण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात श्रीराधा सनेह दरबार की सखियों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी, भोजपुरी धुन पर आधारित भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का खूब मनोरंजन किया। सखियों द्वारा वो और होंगे जिन्हें होगी शिकायत तुमसे…. दीवानी बन जाऊंगी मस्तानी बन जाऊंगी… श्रंगार तेरा बाबा कहां किसने सजाया है… राधे का नाम बड़ा अनमोल… जैसे भजनों का गायन हुआ।
इस अवसर पर सभी सखियों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई। भजन संध्या के उपरांत संस्था की सभी सखियों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भजन संध्या की संयोजिका श्रीमती बिन्दू बोरा जी ने बताया कि संस्था द्वारा हर महीने एक भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर बीना गोयल, सीमा गोयल, अंशुल अग्रवाल, आशा अग्रवाल, किरन जैन, कुसुम अग्रवाल, कुसुम बोरा, नीलू गोयल एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com