उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा की गयी घोषणा के अनुपालन में अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में तात्कालिक प्रभाव से 100 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते 100 रुपये प्रतिमाह की दर से वृद्धि की घोषणा मुख्यमंत्री ने 21 अक्टूबर, 2016 को पुलिस स्मृति दिवस पर की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में वृद्धि का लाभ प्रदेश पुलिस के समस्त अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को शासनादेश निर्गत होने की तिथि 28 अक्टूबर, 2016 से मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिस/पी0ए0सी0 कर्मियों को अनुमन्य फैमिली एकोेमोडेशन एलाउन्स की दरों में 25 प्रतिशत धनराशि की वृद्धि का फैसला भी लिया गया है। इस सम्बन्ध में शासनादेश माह सितम्बर, 2016 में निर्गत किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com