Categorized | लखनऊ.

उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से आज

Posted on 14 November 2016 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से आज अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री के0 राजू की अध्यक्षता में गांधी प्रेक्षागृह, लखनऊ में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद, मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला दीक्षित सहित प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन एवं सांसद डाॅ0 संजय सिंह, सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, अनु0जाति विभाग के कोआर्डिनेटर श्री शशांक शुक्ला मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर का संचालन प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री एवं मीडिया पैनलिस्ट श्री अशोक सिंह ने किया।
यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की संयोजक एवं मीडिया प्रभारी सिद्धि श्री ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अनु0जाति विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है और सबसे बड़ा विभाग है। उन्होने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने दलितों के लिए लगातार काम किया। दलितों के अत्याचारों के खिलाफ एससी/एसटी कमीशन का गठन कांग्रेस पार्टी ने किया। बाबा साहब अम्बेडकर को कानून मंत्री बनाया।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि आप सभी गांव-गांव जाकर दलितों की पीड़ा, दुख, तकलीफों को समझें और उनकी समस्याओं का समाधान किस प्रकार से किया जाय, यह  महत्वपूर्ण है। इस अभियान से लोगों में जागृति आयेगी और यह समाज कांग्रेस पार्टी से जुड़कर पार्टी की ताकत बनेगा।
अ0भा0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री के0 राजू ने कहा कि उ0प्र0 में कांग्रेस  पार्टी को मजबूत करने के लिए दलित समाज ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आने वाले चुनाव में सुरक्षित वि.स. सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए एससी विभाग को बहुत काम करना है। उन्होने कहा कि दलितों के उत्थान के लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ही काम किया है। सभी सुरक्षित विधानसभाओं के प्रत्येक गांवों में जाकर सौ टीमें तैयार करनी है और वह गांव गांव जायेंगे। यह एक बड़ा कार्यक्रम शुरू होगा और एक हफ्ते के अंदर सौ गांवों को कवर करना है। अगले दो महीनों में पांच हजार गांवों को कवर करेंगे। जनता में कंाग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास दिलाकर पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव में जिताना है।
प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन एवं सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने परम्परागत वोट बैंक दलितों को मजबूत करना है। आज किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है और वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे  हैं। समाज में बिखराव करने वाले मैदान में आ गये हैं उनसे सचेत रहना है।
सांसद श्री पी0एल0 पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का परफार्मेंन्स आने वाले चुनाव में बहुत अच्छा रहेगा और अधिक से अधिक कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में विजयी होंगे। यह एक ऐतिहासिक मौका है। आज तक लोग आक्षेप लगाते थे कि दलितों के लिए कंाग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं  किया है हम बताना चाहेंगे कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा ही दलितों को मुख्य धारा में जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्पत्ति, रोजगार, भूमि, आवास देकर सर्वांगीण विकास हुआ है दूसरे दलों ने तो केवल और केवल गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं  किया है।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान अभियान के तहत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी के जरिये प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गयी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ताकि वह गांवों-गांवों में जाकर जनता को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और सिद्धान्तों के बारे में सही जानकारी दे सकें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक श्री गजराज सिंह, पूर्व सांसद श्री कमल किशोर कमाण्डो, पूर्व सांसद श्री ब्रजलाल खाबरी, डा0 ओम प्रकाश, श्री के0के0 आनन्द, श्रीमती सिद्धिश्री, डा0 अजय आर्या, श्री सुशील बाल्मीकि, श्रीकृष्ण आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री घनश्याम सहाय, श्री राकेश सागर, श्री योगी जाटव, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सरलेस रावत, सुश्री दिशा चैम्बर, सुश्री सुनीता निषाद, श्री हरिओम कठेरिया, श्री दयानन्द दुसाद, श्री विजय बहादुर, डा0 बसाक आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2025
M T W T F S S
« Sep    
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in