भारतीय जनता पार्टी 2017की चुनावी जंग जीतने के लिए पूरी रौ में आ गयी है।कल राजधानी से 75 रथ रवाना करने के बाद पिछड़े वर्ग के सम्मेलन का सिलसिला शुरू करके सपा और बसपा को बेक पुट पर ला दिया है।राजधानी से सटे उन्नाव जनपद के ऊगू मे आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा,बसपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि में विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष के रूप मे साढ़े चार मुख्यमंत्री का अरोप लगाता था वह आज सबके सामने साबित हो गया है।श्री मौर्य ने कहा कि हम आपको सावधान करने आये है कि यूपी में लम्बे अर्से से पिछड़ों के मसीहा बनने का दावा करने वाले मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश में चार बार सरकार बनाई और बदले मे हमें लूट,अपराध,भष्टाचार और गुन्डागर्दी मिली।आज सबसे बड़ा संकट अपराध का है।जमीन पर अवैध कब्जा हो रहे है। पिछडे ठगे जाने के लिए तैयार नहीं है। कानून व्यवस्था और भष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए चचा-भतीजे की लड़ाई का नाटक छलावा है,दिखावा है ताकि लोग लाचार मजवूर सी एम की असफलता और मैनपुरी,इटावा,ऐटा के सिर्फ ओबीसी कोटे की सरकारी नौकरीयां लूटने को भूल जाए।तेली ,कुर्मी,कुशवाहा,लुहार,नामदेव,निषाद आदि कई वर्ग के लोग क्या सिर्फ बोट देने को है?श्री मौर्या ने बसपा सुप्रीमो को महाठगनी बताते हुये उन पर जम कर हमला बोला कि बाबा साहेब अम्बेडकर,कांशीराम के विचारो को चैराहे पर नीलाम करने का काम कर रही है।बड़ी बोली टिकिटो को लगबाई जाती है।इसी लिए मायावती को राजनीति से बर्खास्त कर दिया है।बीजेपी ने पिछड़े नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाया है।इस अवसर पर युवा समाजसेवी डा.श्याम सिंह सर्जन ने स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पिछडा वर्ग सम्मेलन के क्रम में 15 नवम्बर को 16 विधान सभाओं के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित होगे। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मनकापुर तथा गौरा विधान सभा के सम्मेलन को संसाद श्री राजेश वर्मा तथा प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश, शाहावाद और हरदोई सम्मेलन के श्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा पूर्व विधायक सुन्दरलाल लोधी, कैसरगंज तथा मल्हनी विधानसभा सम्मेलन का सांसद मुकेश राजपूत, बिन्दकी तथा जहानाबाद के सम्मेलन को पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार तथा पूर्व सांसद राम नारायन साहू , पडरौना तथा कुशीनगर के सम्मेलन को संासद श्री रवीन्द्र कुशावाहा तथा प्रमुनाथ चैहान, पट्टी तथा रानीगंज विधान सभा सम्मेलन को पूर्व मंत्री श्री रामकुमार वर्मा तथा विक्रमाजीत मौर्य, खुर्जा तथा सिकन्दरा बाद के सम्मेलन को पूर्व मंत्री डाॅ. धर्म सिंह सैनी तथा श्री विजय कश्यप तथा चैरी चैरा, पिपराइच विधानसभा सम्मेलन को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव जी सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com