जीएसटी काउंसिल में राज्यों के अधिकारों के विरुद्ध लिए जा रहे निर्णयों को लेकर वाणिज्य कर विभाग के हजारों अधिकारियों कर्मचारियों ने आज लखनऊ के लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना.प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों का एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को सौंपा। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश वाणिज्यकर अधिकारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि आल इंडिया कांफेडरेशन ऑफ कामर्शियल टैक्स एसोसिएसनस ;आक्टाद्ध के तत्वाधान में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना.प्रदर्शन किया गया है।
1ण् व्यापारी के लिए सिंगल इंटर फेस जिससे व्यापारी को अलग.अलग विभागों के चक्कर न लगाने पड़े।
2ण् जीएसटी के तीनों एक्ट ;एसजीएसटीए सीजीएसटी व आईजीएसटीद्ध में केंद्र एवं राज्यों को समान अधिकार दिए जाने हेतु क्रास एमपावरमेंट की व्यवस्था।
3ण् डेढ़ करोड़ वार्षिक टर्नओवर के वस्तु एवं सेवा सहित समस्त व्यापारियों पर राज्यों का एकल प्रशासन।
4ण् राज्यों एवं केंद्र के पास पंजीकृत डेढ़ करोड़ वार्षिक टर्नओवर से ऊपर के डीलरों की वर्तमान संख्या के अनुपात में प्रशासन हेतु डीलरों का विभाजन।
5ण् जीएसटी काउंसिल के सचिवालय में दो तिहाई पद राज्य कर्मियों को दिए जाएं।
धरने को संबोधित करते हुए असिसटेंट कमिश्नरए सुनील वर्मा ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में केंद्रीय उत्पाद कर विभाग ने अपने दबदबे का दुरुपयोग किया हैए ऐसे प्रस्ताव लाए जा रहे हैं जिनसे की भविष्य में राज्यों की वित्तीय स्वायत्तता कमजोर होगी। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के उपाध्यक्ष अंजेश बर्नवाल ने कहा कि आक्टा के बैनर तले चल रहे आंदोलन की आवाज अगर जीएसटी काउंसिल द्वारा जल्दी नहीं सुनी गई तो समय पर जीएसटी लागू होना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि केंद्रीय उत्पाद कर विभाग के साथ टे्रनिंग के साथ.साथ पैन अपडेशन और डेटा माईग्रेशन को रोकने का आह्वड्ढान पूर्व में ही किया जा चुका है। डीएस गौतमए प्रवक्ता आक्टा द्वारा बताया गया कि 3ए 4 नवम्बर की जीएसटी काउंसिल की बैठक में हमारें प्रस्तावों पर विचार की उम्मीद है क्योंकि देश के सभी राज्यों के वाणिज्य कर विभाग इस आंदोलन में एक साथ भाग ले रहे हैं और इसी का परिणाम है कि जीएसटी काउंसिल की पिछली तीन बैठकों से कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है।
आज के इस विशाल विरोध प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से लगभग तीन हजार से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में उपस्थित हुए। विरोध प्रदर्शन में वाणिज्य कर विभाग के तीनों अधिकारी संघों के अध्यक्ष और महासचिवों के अतिरिक्त विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारी गण सेलक राम चौधरीए आरके सिंह भदौरियाए भूपेश अवस्थीए विनय श्रीवास्तवए गंगा रामए राज भरत अवस्थीए संजय तिवारीए सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे। वाणिज्य कर विभाग के रिटायर्ड अधिकारियों की एसोसिएशन ;कामरानद्ध के अध्यक्ष एससी अग्रवाल व महासचिव बीबी सिंह भी उपस्थित रहे।
उपरोक्त विरोध प्रदर्शन के पश्चात संघों के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा केंद्र सरकार व जीएसटी काउंसिल तक उपरोक्त मांगों को पहुंचाने का अनुरोध किया गया।
कृपया इस कार्यक्रम के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए वाणिज्य कर अधिकारी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com