भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बसपा सुप्रिमों द्वारा इस बार श्रीराम लीला उत्सव में प्रधानमंत्री जी के उद्धबोधन पर बसपा सुप्रिमों मायावती की टिप्पणी को अर्नगल बताया। उन्होंने कहा सुश्री मायावती बसपा में मची भगदड़ और शून्य होते जनाधार से बुरी तरह बौखलाई हुई है और मतिभ्रम से ग्रस्त हैं।
उन्होंने प्रेस के माध्यम से मायावती जी से सवाल किया
1- भाजपा अध्यक्ष ने कहा मायावती जी आप तो आकाश की तरफ की तरफ थूक रही है यह सभी को मालुम है कि आकाश की थूकने वाले पर ही वह गन्दगी गिरती है। भारत के प्रधानमंत्री सबके साथ सबके विकास के लिए कृत संल्कप है आज उनके नेतृत्व में आंतकवाद के खात्मे के लिए दुनियां के अनेक देशों का समर्थन प्राप्त हो रहा है, और उनका समर्थन करने के बजाय आप राजनीति बयान जारी कर राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है।
2- काॅशीराम जी की मृत्यु पर काॅशीराम के परिवार वालों तक अनेक उनके अनुयायियों द्वारा उठाये सवाल का आज तक उन्होंने क्यों नहीं उत्तर दिया।? क्या यही भगवान बुद्ध और बाबा साहब ने उन्हें बताया है।
3- भगवान बुद्ध ने तो मानवता को पीड़ा मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था। क्या गरीबों से मिलने वाले धन से अपने भाई को 8 बडे़ रूम की कोठी लखनऊ में भेट की थी और सैंकडों बेनामी कम्पनियों में अरबों रूपया लगाना त्याग की श्रेणी में आता है?
4- मायावती जी गरीबो को गरीबी बेंचकर उत्तर प्रदेश में अरबों का घोटाला कराया। क्या यही बौद्ध शिक्षा है?
5- मायावती जी बाबा साहब का अपमान करने वाले आजम खाॅ पर आपने मौन साध लिया। आप तो बाबा साहब का नाम भी लेने की हकदार नहीं है।
6- उन्होंने कर्म के सिद्धान्त को केवल दलित वोंटों का व्यापार कर अपनी तिजोरी भरना ही समझा है?
7- उत्तर प्रदेश जहां आप राजनीति करती हैं वहां कितने दलित उत्पीडन में दलितों के साथ खड़ी हुई?
8- आप दलित उत्पीड़न में अपना मजबूत वोट बैंक देखती है। क्या यह बाबा साहब के बताए गए सिद्धान्तों का अपमान करना है?
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रामोत्सव में दिया गया संदेश सर्वकालिक है उन्होंने जो प्रेरणा रामोत्सव के मंच से दी उसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पहले तो यही दल सर्जिकल स्ट्राइक का राजनैतिक फायदा उठाने का आरोप भाजपा पर लगा रहे थे और आज मायावती जी उपदेश दे रही हे कि प्रधानमंत्री जी को सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलना चाहिए था। उन्होंने कहा बसपा ने काश्मीर में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधि मण्डल में अपना प्रतिनिधि तक नहीं भेजा था आज कर्म करने का उपदेश बांच रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मायावती जी से सवाल पूछा कि वह उपदेशक कब से हो गई तथा क्या वह अपने दिए गये किसी उपदेश पर अमल करती है?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com