भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा पश्चिम विधानसभा के लखनऊ पब्किल स्कूल बी-ब्लाक राजाजीपुरम में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। मा. राजनाथ सिंह गृहमंत्री भारत सरकार ने कहा कि आप लोगों के अथक प्रयास से मैं यहां का सांसद निर्वाचित हुआ हूं मैंने चुनाव जीतने के बाद महानगर अध्यक्ष से कहा था कि मुझे हर मण्डल में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मिलना है। अब यह कड़ी पूरी हो चुकी है आगे मैं महानगर अध्यक्ष से कहुंगां कि वह विधानसभा सह कार्यक्रम रखे वहां पर मैं कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी करूंगा। राजनाथ सिंह जी ने कहा कि चुनाव के समय लोग मुझसे विकास का वादा करने के लिये कहते थे लेकिन मैंने कहा वादा नही कार्य पर विश्वास रखता हूं। प्रत्येक सांसद को विकास निधि के रूप प्रतिवर्ष 5 करोड़ रूपया मिलता है लेकिन मैंने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में सांसद निधि के अतिरिक्त अन्य स्रोत से ढाई तीन गुना लखनऊ के विकास कार्यों में लगाया। इसके अतिरिक्त आउटर रिंग रोड का शिलान्यास हुआ। सड़क परिवहन मंत्री मा. नितिन गडकरी जी पिछले बार जब लखनऊ आउटर रिंग रोड शिलान्यास करने आये थे तो उनसे लखनऊ के लिये 9 ऊपरगामी मार्गों की सस्तुति ली है। यह सारे काम 4 महीनें में नही होंगे थोड़ा समय लगेंगा। लेकिन मैं आप सभी की कसौटी पर खरा उतरूंगा। 6-8 महीनें बाद लखनऊ आपको बदला बदला नजर आने लगेगा।
वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की सांसद निधि से आलमनगर वार्ड में गोरिल्ला तालाब (छठ पूजा स्थल) 36 लाख की धनराशि सुंदरीकरण होना है।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि मा. राजनाथ सिंह जी ने लखनऊ के विकास के लिये अपनी सांसद निधि के अलावा अनेकों प्रयास किये हैं। तथा व्यस्त रहते हुये भी लखनऊ के कार्यकर्ताओं से प्रत्येक माह मिलने आते हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में डा. रमापतिराम त्रिपाठी, डा. महेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री बृज बहादुर, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, कुसुम राय, महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष डा. यूएन पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, सुशील निगम गज्जी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह, मण्डल महामंत्री श्यामजीत सिंह, कन्हैया द्विवेदी, लक्ष्मी सिंह, पुष्पा लोधी, जया शुक्ला, शकुन्तला निगम, पूनम तिवारी, आकाश यादव, खुर्शीद आलम सहित पार्षदगण एवं महानगर व मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और संचालन महाम
ंत्री त्रिलोक अधिकारी ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com