प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री श्री फतेह बहादुर सिंह ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गॉंव सभाओं की जमीनों में लगे पेड़ों की अवैध कटान प्रत्येक दशा में रोकी जाये। हरदोई एवं सीतापुर में अवैध आरा मशीने चलने की सूचना भी शासन के संज्ञान में आई हैं, तुरन्त जांच करके आरा मशीनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायें।
वन मन्त्री ने यह निर्देश आज यहां वन विभाग मुख्यालय के पारिजात सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में अब एक माह बाकी बचा है। निर्धारित लक्ष्यों को तत्काल पूर्ण किया जाये। इसके साथ ही राजस्व लक्ष्य को भी हासिल किया जाये।
श्री सिंह ने कहा कि विन्ध्य व बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत 11 जनपदों में वर्ष 2009 में वृक्षारोपण मे शत-प्रतिशत उपलब्धि विभागीय अधिकारियों के प्रयास से मिली है। भविष्य में भी उपलब्ध भूमि के आधार पर वृक्षारोपण लक्ष्य प्राप्ति किये जायें।
वन मन्त्री ने वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिये शासन द्वारा बढ़ाये गये राजस्व लक्ष्य व जनवरी 2010 तक राजस्व प्राप्ति तथा सी-1, सी-17 प्रकाष्ठ, निष्प्रयोज्य वाहन व डी-2 के निस्तारण की समीक्षा करते हुए चेतावनी दी कि राजस्व का लक्ष्य पूर्ण न करने वाले प्रभागीय वनाधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
श्री सिंह ने वन्य जीवों द्वारा घायल किये गये व मारे गये व्यक्तियों, पालतू पशुओं व फसलों को पहुंचाई गई क्षति के प्रकरणों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश देते हुए कहा कि समय से निस्तारण न होने पर कठोर कार्यवाही होगी।
वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री चंचल कुमार तिवारी ने वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समय से संचालित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रमों को शासन से सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चिाहए।
प्रमुख वन संरक्षक श्री डी0एन0एस0सुमन ने वन मन्त्री को आश्वस्त किया है कि उनके आदेशों का अक्षृरश: अनुपालन कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com