लखनऊ समाजवादी पार्टी जयप्रकाश नारायण की जंयती ‘लोकतंत्र रक्षा दिवस’ के रुप में मनायेगी। इस उपलक्ष्य पर पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों पर पूर्वाह्न 9.30 बजे से लोकनायक को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोकतंत्र एवं समाजवाद’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा। इस अवसर पर जे पी के नेेतृत्व में आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत संघर्श करने व जेल की असहनीय यातना भोगने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश नारायण ने राम मनोहर लोहिया के साथ मिलकर बयालिस (1942) की क्रान्ति को नई दिशा दी थी। दोनों ने भारत में समाजवादी विचारधारा के अनुरुप समाज के नवनिर्माण के लिए सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया था। महात्मा गाँधी के कार्यक्रमों को उनके प्रयाण के पश्चात जे पी ने लोहिया के साथ मिलकर आगे बढ़ाया। आपातकाल के दौरान जे पी के आह्वान पर ‘समग्र क्रान्ति’ की घोशणा हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेता गिरफ्तार हुए। उन्होंने रंगून में एशियाई समाजवादी परिषद का गठन 1953 में किया था। उन्होंने ‘‘वाई सोशलिज्म’’, ‘‘लोक स्वराज्य’’, ‘‘आमने सामने’’, ‘‘मेरी जेल डायरी’’, सदृश पुस्तकें लिखी। जेपी-जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी जे पी व समाजवादी साहित्य का भी वितरण करेगी। वे ‘‘जनता’’, ‘‘एवरीमैन’’, ‘‘संघर्श’’ जैसी पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1902 को हुआ था और 9 अक्टूबर 1979 को उन्होंने महाप्रयाण किया।
समाजवादी पार्टी नई पीढ़ी और शोधार्थियों को महान समाजवादी चिन्तक राम मनोहर लोहिया के विचारों से अवगत कराने के लिए लोहिया पुण्य तिथि (12 अक्टूबर) के उपलक्ष्य पर लोहिया जी के 50 ऐतिहासिक वक्तव्यों की सीडी व डी वी डी जारी करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com