जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी 25 नवम्बर 2016 से 05 दिसम्बर 2016 तक आयोजित किये जाने वाले लखनऊ महोत्सव-2016 की तैयारियों के सम्बन्ध में लखनऊ महोत्सव समिति की बैठक डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लखनऊ महोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक स्थल क्षेत्रीय पार्क सेक्टर एल आशियाना बंगलाबाजार लखनऊ में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष लखनऊ महोत्सव में साइकिल से आने वाले दर्शकों के लिए साइकिल पार्किंग निःशुल्क रहेगी। उन्होने यह भी बताया कि लखनऊ महोत्सव के टिकट का मूल्य विगत वर्ष की भांति ही रखा जायेगा, इसमे कोई वृद्धि नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि लखनऊ महोत्सव में आने वाले दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी इसका विशेष घ्यान रखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने लखनऊ महोत्सव-2016 के थीम के निर्धारण के सम्बन्ध में कहा कि लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहरों व गोमती संरक्षण के सम्बन्ध में सुदृढ कार्य किये जा रहे है जिसको दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष लखनऊ महोत्सव की थीम निर्धारण हेतु 34 स्लोगन थीम विभिन्न अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए है जिस पर उन्होने आगामी तीन दिवस में और सुझााव मांगे जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध सांस्कृतिक समिति को निर्देश दिये कि वह कार्यक्रमों के आयोजन व कलाकारों के चयन के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराये। बैठक में स्टाल/पवेलियन/क्यास्क आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि 25 प्रतिशत की बुकिंग हो चुकी है।
उन्होंने महोत्सव स्थल तक ले जाने वाली सिटी बसों के टिकटों के साथ लखनऊ महोत्सव के टिकटों की बिक्री के पुराने अनुभव को उपयोगी पाते हुए उसे पुनः इस वर्ष अपनाये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं/कार्यक्रमो से सम्बन्धित स्टाल लगायेंगे। जिलाधिकारी ने लखनऊ महोत्सव स्थल में पेयजल, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन, सिक्योरिटीगार्ड, सफाई एवं सुलभ प्रसाधन/शौचालय के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय से सभी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव परिसर में अस्थायी कन्ट्रोलरूम भी बनाया जायेगा और प्रवेश टिकट की दर में कोई बढोत्तरी नही की जायेगी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव स्थल तक परिवहन व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है।
बैठक में लखनऊ महोत्सव 2016 के थीम का निर्धारण, लखनऊ महोत्सव के ले-आउट, इवेन्ट आयोजन , पतंग प्रतियोगिता, युवा महोत्सव, विन्टेज कार रैली, कुश्ती, राइफल शूटिंग, नाट्य समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य कलाकार, स्थानीय कलाकार, कवि सम्मेलन/मुशायरा, मुख्य सांस्कृतिक पण्डाल में प्रवेश शुल्क की व्यवस्था पर विचार विमर्श, स्टाल, पवेलियन, क्यास्क आदि के किराया निर्धारण, उपसमितियों का गठन, महोत्सव के प्रचार हेतु इलैक्ट्रानिक मीडिया, वेबसाइट को अद्यतन किया जाना, महोत्सव स्थल तक परिवहन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था, के आयोजन पर विचार किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हरिकेश चैरसिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती निधि श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त श्री नन्दलाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी श्री आर0पी0यादव , लोक निर्माण विभाग, एल0डी0ए0, लेसा, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com