संसद में आज केन्द्रीय वित्त मन्त्री श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा पेश किये गये देश के वर्ष 2010-11 के आम बजट का स्वागत करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने इसे सन्तुलित, रोजगारपरक, विकासोन्मुखी एवं `आम आदमी की आकाक्षाओं की पूर्ति का बजट´ करार दिया है। इस बजट में कंाग्रेस पार्टी द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। इसके लिए यूपीए चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह बधाई के पात्र हैं।
डॉ. जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा, भारत निर्माण एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था केन्द्र सरकार के सामाजिक सरोकारों को रेखांकित करती है। टैक्स दरों में परिवर्तन नौकरी पेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा है कि बजट में किसानों के हितों का अधिक से अधिक ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही बजट में बेरोजगारों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और अनुसूचितजाति के कल्याण की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी के हितों के अनुरूप है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com