हिन्दी संस्थान के पुरूस्कार वितरण समारोह पर सियासी उठापटक की रही छाया, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे, मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में राज्यमन्त्त्री अभिषेक मिश्र ने समारोह में शिरकत की. हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा ने अंग्रेजी शब्दों का जम कर इस्तेमाल किया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को मधुलिमये साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया इस मौक़े पर हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष दादा उदय प्रताप सिंह मौजूद थे
उत्तर प्रदेश में मची सियासी नूरा कुश्ती के बीच हिन्दी संस्थान के पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री की जगह सम्मान समारोह में राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा ने साहित्यकारों को सम्मानित किया। इस मौक़े पर अभिषेक मिश्रा ने कहा की इस दौर में साहित्यकारों पर समाज को दिशा दिखाने की बड़ी ज़िम्मेदारी है. हिन्दी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा ने हिन्दी से ज़्यादा अंग्रेज़ी शब्दो का प्रयोग किया, सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को मधुलिमये साहित्य सम्मान, भारत भारती सम्मान से समानित डा विश्वनाथ त्रिपाठी की जगह उन का सम्मान असग़र वजाहत ने लिया, सम्मानित होने वालों में लोहिया साहित्य सम्मान सैयद असग़र वजाहत, हिन्दी गौरव सम्मान डा शेरजंग गर्ग, महात्मा गाँधी साहित्य सम्मान डा गंगा प्रसाद विमल, प दीन दयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान डा रमानाथ त्रिपाठी, अवंतीबाई साहित्य सम्मान डा दीन मोहम्मद दीन, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन सम्मान हिन्दी प्रचार सभा हैदराबाद को दिया गया
साहित्य भूषन सम्मान से रमाकांत पांडेय “अकेले” रवीन्द्र वर्मा, दिनेश पालीवाल, राजाराम सिंह, डा महाश्वेता चतुर्वेदी, संजीव, दामोदर दत्त दीक्षित, विजय किशोर मानव, राजेन्द्र “राजन” और डा सुधाकर अदीब को दिया गया, लोक भूषन सम्मान से कैलाश मड़बैया, कलभूषण सम्मान नन्द किशोर खन्ना, विधा भूषन सम्मान डा रामानंद शर्मा, विज्ञान भूषण सम्मान काली शंकर, पत्रकारिता भूषण सम्मान शीला झुनझुनवाला, प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान मेजर शेर बहादुर सिंह- न्यूयार्क, बाल साहित्य भारती सम्मान बाबूलाल शर्मा “प्रेम” , पं श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान अरविन्द तिवारी, विधि भूषण सम्मान शैलेन्द्र कुमार अवस्थी, हिन्दी विदेश प्रसार सम्मान रामदेव धुरंधर (मॉरीशस) और आलोक मिश्रा (यू. एस. ए) जबकि विश्वविद्यालयस्तरीय सामान अनिल कुमार त्रिपाठी और प्रो वशिष्ठ अनूप को दिया गया
सम्मान समारोह में सौहार्द सम्मान से ओम प्रकाश गासो (पंजाब), डा विश्वास किशन पाटील (मराठी), थिंडूजम श्याम किशोर सिंह (मणिपुर), डा रमरप्रिया मिश्रा (उड़िया), प्रो मीनाक्षी जोशी (गुजराती), एस एम सुभ्रमण्यम ‘मोती मद्रासी’ (तमिल), डा प्रत्यूष गुलेरी (डोंगरी), महाराजकृष्ण शाह (कश्मीरी), एहतराम इस्लाम (उर्दू), घीसा लाल अगरवाला, डॉ जे रामचंद्रन नायर (मलयालम) डा उषाकिरन खान (मैथिलि) और डा प्रभुनाथ दिवेदी (संस्कृत) को सम्मानित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com