बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल लखनऊ में मंहगाई के विरोध में किये गये प्रदशZन को पूरी तरह नौटंकी बताया है। उन्होंने बी0जे0पी0 के पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री राजनाथ सिंह द्वारा तथाकथित लाठी चार्ज में स्वयं के चोटिल होने के आरोप को सफेद झूठ और बी0जे0पी0 नेता की ड्रामेबाजी बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री और केन्द्रीय मन्त्री जैसे जिम्मेदार पद पर रहे एक वरिश्ठ राजनीतिज्ञ से ऐसी ओछी हरकत की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
श्री मौर्य ने कहा कि लोगों को बी0जे0पी0 नेता द्वारा लगाये गये बेबुनियााद आरोप की असलियत की पूरी जानकारी है। सच तो यह है कि प्रदशZन के दौरान बी0जे0पी0 कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर किये गये पथराव से बी0जे0पी0 कार्यकर्ता को चोट आई थी, जिसे श्री राजनाथ सिंह ने चिपटा लिया था और उसका खून अपने कपड़ों पर लगाकर घायल होने की नौटंकी की थी। उन्होंने कहा कि यदि श्री सिंह के दावे में सच्चाई होती तो वे मेडिकल जांच कराकर अपनी चोट का प्रमाण देते। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा स्पश्ट कहा गया कि श्री सिंह सहित बी0जे0पी0 के नेताओं को कोई भी चोट नहीं लगी है। बिना किसी चोट के झूठे ड्रामेबाजी और बयानबाजी करना किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता को कतई शोभा नहीं देता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बी0जे0पी0 द्वारा आयोजित रैली का कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी मंहगाई के विरोध में था। बी0जे0पी0 ने संसद में मंहगाई के लिए जहां यू0पी0ए0 की केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए बड़ा हंगामा करके प्रबल विरोध किया था, वहीं प्रदेश इकाई द्वारा कल आयोजित रैली में कुछ नेताओं ने केन्द्र सरकार पर हमला करने के बजाए प्रदेश सरकार का अधिक विरोध किया। इससे स्पश्ट है कि भाजपा के राश्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मंहगाई के विरोध में घोशित नीति के खिलाफ इन बी0जे0पी0 नेताओं द्वारा भीतरघात किया गया और केन्द्र के विरूद्ध मंहगाई जैसे गम्भीर मुद्दे को हलका बना दिया।
श्री मौर्य ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जैसे नेताओं की बदौलत बी0जे0पी0 आज पूरी तरह हािशए पर आ गई है। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 कथनी में नहीं, बल्कि करनी में विश्वास रखती है, जिसका स्पश्ट उदाहरण उत्तर प्रदेश में चार बार सत्ता में रही बी0एस0पी0 सरकार है। जिसने हर बार सर्वसमाज के सभी वर्गों की भलाई और इनके विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजना को लागू किया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com