Categorized | लखनऊ.

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी कई वर्षों से किसानों के बीच जाकर उनके हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Posted on 10 September 2016 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी कई वर्षों से किसानों के बीच जाकर उनके हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में चाहे वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हो, बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही हो अथवा अब समाजवादी पार्टी की सरकार, इन सभी गैर कंाग्रेसी दलों ने उत्तर प्रदेश के किसानों का शोषण और उत्पीड़न करने में केाई कोर कसर नहीं छोड़ी। जबरिया भूमि अधिग्रहण के खिलाफ वर्ष 2010में श्री गांधी ने भट्टा पारसौल, दादरी में आन्दोलन किया, पदयात्राएं कीं। श्री गांधी के प्रयास से केन्द्र में यूपीए सरकार ने किसानेां के हितों के अनुकूल भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किया। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने भी किसानों के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया है। गन्ना किसानों के बकाये भुगतान का मामला रहा हो, जबरिया भूमि अधिग्रहण रहा हो इन सभी मुद्दों को लेकर किसानोंत्र के साथ मिलकर जिला मुख्यालयों और ब्लाक स्तर पर आन्दोलन और प्रदर्शन किया गया है।
किसानेां के मुद्दों को लेकर अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में दिनांक 06सितम्बर से देवरिया से दिल्ली तक ‘‘किसान यात्रा’’ निकाली जा रही है। जिसके तहत दिनांक 06सितम्बर को पहले दिन पूर्वान्ह 10बजे श्री गांधी जनपद देवरिया के रूद्रपुर के ग्राम पचलड़ी कृतपुरा(दोआबा क्षेत्र) से घर-घर ‘‘किसान मांगपत्र’’ कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इसके उपरान्त पूर्वान्ह दुग्धेश्वरनाथ मंदिर मैदान पर आयोजित (किसानों के बीच बैठकर) ‘‘खाट सभा’’ में भाग लेंगे। तुदपरान्त सुदामा चैराहा, लक्ष्मीपुर में मीटिंग करेंगे। इसके उपरान्त रूद्रपुर सड़क मार्ग पर रूद्रपुर-सुभाष चैक-मालवीय मार्केट(2.7किमी) में सड़क मार्ग से जनसम्पर्क करेंगे। इसके उपरान्त रामपुर कारखाना चैराहे पर मीटिंग, कंचनपुर ग्राम में किसानों से संवाद एवं तरकुलवा में मीटिंग करेंगे। इसके पश्चात लंगभग सायं 5 बजे जनपद कुशीनगर में किसान यात्रा प्रवेश करेगी एवं बनवारी टोला में मीटिंग, सिसवा महन्त, कसया में मीटिंग, गांधी चैक(कसया) मंे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरान्त सायं लीलावती स्टेडियम, बुद्धा इण्टर कालेज में आयोजित ‘‘खाट सभा’’ में भाग लेंगे। इसके उपरान्त श्री गांधी हाटा ब्लाक के कोतवाली चैराहा एवं रामपुर/पन्द्रह मील चैराहे पर मीटिंग करेंगे एवं लगभग सायं 730बजे गोरखपुर जनपद में किसान यात्रा प्रवेश करेगी व कुन्हराघाट में मीटिंग करेंगे व गोरखपुर में रात्रि विश्राम करंेगे।
‘‘किसान यात्रा’’ के दूसरे दिन दिनांक 07सितम्बर को श्री राहुल गांधी जी पूर्वान्ह 10बजे बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल लेंगे। तदुपरान्त यूनिवर्सिटी चैराहे से (5किमी) सड़क मार्ग से यूनिवर्सिटी चैराहा-कचेहरी चैराहा-टाउनहाल-बख्शीपुर-नक्खास चैक-रेती चैक-घोष कम्पनी चैक-शास्त्री चैराहा-सेंट एण्ड्रज चैराहा तक जनसम्पर्क करेंगे। तदुपरान्त कलेसर(निकट बड़े कलेसर ग्राम) में मीटिंग, सहजनवां मार्केट में मीटिंग, सहजनी ग्राम में ‘‘घर-घर प्रचार एवं किसान मांग पत्र’ की शुरूआत करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 4बजे मगहर रोड-संतकबीरनगर में मीटिंग व खलीलाबाद में ‘‘खाट सभा’’ में भाग लेने के उपरान्त मनियारा मार्केट, कांटे तिराहा पर मीटिंग करेंगे एवं सायं 6बजे जनपद बस्ती में प्रवेश कर मुण्डेरवा शुगर मिल बस्ती में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं बस्ती में रात्रि विश्राम करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in