Categorized | लखनऊ.

नियोजक सेवायोजन कार्यालय के वेबपोर्टल पर पंजीकरण करायें

Posted on 09 June 2016 by admin

जिलाधिकारी पंकज कुमार ने अवगत कराया है कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0 का वेब पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद  प्रारम्भ कर दिया गया है उक्त पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों का पंजीकरण भी कराने की व्यवस्था की गयी है। जिसके अन्तर्गत सरकारी, अर्धसरकारी, विभाग भी सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे और उन विभागों में उपलब्ध, घटित रिक्तियों के विवरण पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि नियोजक अपने संस्थान, कंपनी, फर्म के रजिस्ट्रेशन, कार्यक्षेत्र, कार्यस्थल, कर्मचारियों की संख्या, पैन कार्ड संख्या आदि सूचनायें पोर्टल पर प्रविष्ट करेंगे। इन सूचनाओं का सत्यापन सहायक निदेशक (सेवायोजन) द्वारा किया जायेगा।
उपरोक्तानुसार सत्यापन के उपरान्त नियोजक अपने संस्थान, कम्पनी, फर्म में आवश्यक रिक्तियों की सूचना एवं अन्य परिलेख पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। उक्त कार्यवाही सेवायोजन कार्यालय (रिक्तियों का अनिवार्य अधिसूचना) अधिनियम-1959 के अन्तर्गत किया जाना अनिवार्य होगा। इस प्रकार अब समस्त रिक्तियाॅ सेवायोजन वेबसाईट पर आॅनलाईन ही अधिसूचित की जायेंगी। नियोजकों द्वारा पार्टल पर अधिसूचित रिक्तियों पर अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित रहेगी। नियोजक उक्त सूची से आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सोर्टलिस्ट कर सकेंगें
उन्होंने जनपद के सभी नियोजकों को निर्देशित किया है कि वे अतिशीघ्र अपने संस्थान का पंजीकरण सेवायोजन के उक्त वेबपोर्टल पर अनिवार्य रूप से करा लें। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होने पर अपर साॅख्यिकीय अधिकारी, सेवायोजन के मोबाईल नम्बर 9412261585 पर सम्पर्क करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in