लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के निदेशक मण्डल की 24वीं बैठक आज मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
निदेशक मण्डल ने मेट्रो रेल हेतु चारबाग मेट्रो स्टेशन से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन तक भूमिगत् रैम्प की टनल के डिज़ाइन एवं निर्माण तथा तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन, यथा- हुसैनगंज, सचिवालय व हज़रतगंज के निर्माण हेतु मे. गुलेरमक - टीपीएल को न्यूनतम पात्र निविदाकर्ता के रूप में अनुमोदित कर दिया। कम्पनी के द्वारा आर्किटेक्चरल डिज़ाइन, ई एण्ड एम, टीवीएस, ईसीएस आदि का कार्य लखनऊ मेट्रो के नाॅर्थ-साउथ काॅरीडोर पर किया जाएगा।
इस प्रयोजन हेतु गठित निदेशक स्तरीय टेण्डर समिति की संस्तुति पर अनुमोदन का निर्णय अध्यक्ष द्वारा किया गया। निविदा तीन अन्य कम्पनियों द्वारा भी दी गई थी, जिनमें मे. डोगस - सोमा जेवी, मे. इटेलियन - थाई डेवलपमेंट पब्लिक कम्पनी लि. तथा मे. एफकाॅन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. शामिल थी।
निदेशक मण्डल ने कम्पनी की इक्वीटी शेयर कैपिटल में केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रति शेयर रु. 100 के आवंटन को भी अनुमोदित किया।
निदेशक मण्डल ने मेट्रो रेल निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्य को लक्षित तिथि तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com