Categorized | लखनऊ.

श्री अमित शाह ने ‘उठो युवा’ का विमोचन किया यह पुस्तक माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रशंसित हैं।

Posted on 08 April 2016 by admin

नई दिल्ली, 4 अप्रैल, 2016ः श्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भा.ज.पा. ने
श्री शिशिर श्रीवास्तव द्वारा लिखित काव्य-संकलन ‘उठो युवा’ का विमोचन भाजपा मुख्यालय में आज किया।
इस पुस्तक की प्रशंसा में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि ‘‘युवाधन को प्रोत्साहित करने एवं उनका दिशा निदर्शन करने हेतु काव्यात्मक शब्द साधना ‘उठो युवा’ लाखों युवाओं को अविरत नयी राह दिखायेगी। यह जोशपूर्ण काव्यमय रचनाएं प्रशंसनीय है।’’
पुस्तक ‘उठो युवा’ में युवाओं को प्रेरित करने वाली कविताएं हैं जो उनमंे हिम्मत, विश्वास एवं जोश भरती हैं। जिस प्रकार घने काले बादलों में भी चमकती श्ैपसअमत स्पदपदहश् होती है, ठीक उसी प्रकार यह काव्यात्मक संग्रह युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की ओर रास्ता दिखाती है। इस पुस्तक की थ्तमम बवचल ूूूण्ेीपेीपतेतपअंेजंअंण्पद से क्वूदसवंक की जा सकती है।
‘उठो युवा’ के लेखक श्री शिशिर श्रीवास्तव प्रेरक वक्ता, लेखक एवं कवि हैं। आपका जन्म 26 सितम्बर 1977 को लखनऊ में डा0 सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के यहां हुआ था।
श्री श्रीवास्तव जब वे 16 वर्ष के थे तब उनकी पहली कविता ‘द टाईम्स आॅफ इण्डिया’ में छपी थी। आप चार पुस्तकों के लेखक है। आपकी प्रथम पुस्तक ‘ज्ीम म्पहीज च्वूमते ॅपजीपद ल्वनरू ल्वनत ळनपकम जव ैनबबमेे’ ;च्मदहनपद ठववोए श्रनदम 2010द्ध छपने के दो महिने के अन्दर ही प्दकपं ज्वकंल की छवद.पिबजपवद इमेजेमससपदह सपेज में आ गई थी। इस पुस्तक का अनुवाद चार भाषाओं में हो चुका हैं। आपकी दूसरी पुस्तक श्ज्ीम च्वूमते व िच्तंलमतश् ईबुक के रुप में 2011 में छपी। सन् 2013-2014 में आपने डाॅ. किरन बेदी के साथ ‘ल्वनजी वित ल्वनजी’ नामक प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया है जिसमें 101 युवक-युवतियों ने ‘भ्रष्टाचार’ एवं ‘महिलाओं की सुरक्षा’ पर अपने विचार व्यक्त किये थे और फिर मठववा के रुप में प्रकाशित किया गया। ‘उठो युवा’ आपकी चैथी पुस्तक है।
श्री श्रीवास्तव ने अपने भाषणांे और लेखों के माध्यम से लोगांे को प्रेरित करने और उन्हें सही कैरियर का रास्ता चुनने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आपने विश्व के 12 देशों में विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों को सम्बोधित किया है। जुलाई 2005 एवं सितम्बर 2014 में आपने न्छ भ्मंकुनंतजमतेए छमू ल्वता में आयोजित सम्मेलनों में भी हिस्सा लिया है एवं जुलाई 2004 में बार्सिलोना, स्पेन में विश्व धर्म संसद में भाग लिया है। आपको सन् 2012 में नार्वे के ओस्लो विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया। सन् 2013 एवं 2014 में आपको मास्को, रुस स्थित डळच्न् में सामाजिक पूंजी पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
लखनऊ के मेयर, डा. दिनेश शर्मा ने श्ल्वनदह ब्वउउनदपबंजवत ।ूंतक 2009श् तथा प्रो. माधवन मेनन ने चेन्नई में श्डंद व िजीम ल्मंत 2012श् ।ूंतक से आपको सम्मानित किया है। आप ब्पजल डवदजमेेवतप ैबीववस (ब्डै) लखनऊ में 1 जनवरी 2000 से कार्यरत हैं एवं प्दजमतदंजपवदंस त्मसंजपवदे ंदक ब्ंतममत ब्वनदेमससपदह के विभागाध्यक्ष हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2025
M T W T F S S
« Sep    
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in