उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 31 अगस्त तक डायल-100 सेवा को क्रियाशील कराने हेतु निर्माणाधीन भवन के भूतल पर काॅल सेण्टर वाला भाग का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में आगामी 30 जून तक अवश्य पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन काॅल सेण्टर परियोजना के समस्त कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी जनवरी, 2017 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने निर्माणाधीन नवीन सचिवालय भवन के ब्लाक ‘ए’ एवं ‘बी’ का निर्माण कार्य सहित फिनिशिंग एवं फर्निशिंग वर्क आदि समस्त कार्य आगामी जून माह तक पूर्ण कराते हुये इस योग्य बनाने के निर्देश दिये कि आगामी जुलाई माह से मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित किया जाना संभव हो सके। उन्होंने कहा कि नवीन सचिवालय के ‘सी’ ब्लाक का निर्माण कार्य अधिकतम माह दिसम्बर, 2016 तक अवश्य पूर्ण करा दिया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर डाॅयल-100, नवीन सचिवालय भवन को क्रियाशील कराने के कार्य तथा लायन सफारी आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विजिटर फैसिलिटेशन सेण्टर का कार्य प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप आगामी नवम्बर, 2016 तक लाॅयन सफारी के समस्त स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने हेतु समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बैठक में बताया कि नवीन सचिवालय भवन के ‘बी’ ब्लाक में बेसमेन्ट$जी$5 मंजिला मुख्य भवन निर्माणाधीन है, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के साथ-साथ आॅडिटोरियम, विशिष्ट लाउंज, मीटिंग हाल, कान्फ्रेन्स रूम, सिक्योरिटी कार्यालय, कैबिनेट हाल आदि स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि ‘सी’ ब्लाक में बेसमेन्ट$जी-7 मंजिला भवन निर्माणाधीन है। इसके बेसमेंट में पार्किंग है। भूतल से सातवें तल के प्रत्येक तल पर प्रमुख सचिव, सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव/अनुसचिव, अनुभाग के कार्यालय एवं स्टाफ कार्यालय, सिक्योरिटी स्केनिंग, वेटिंग लाबी, पब्लिक एवं आफीसर्स प्रवेश लाबी, स्टाफ प्रवेश लाबी, पैण्ट्री रिकार्ड रूम, मीटिंग एवं कान्फ्रेन्स रूम आदि निर्मित किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्री संजीव सरन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com